Advertisement
खाली हाथों से हमलावरों की गर्दन तोड़ सकते हैं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का विवादित बयान कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर काफी आक्रामक बयान दिया है. पश्चिम मेदिनीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आधे से अधिक भाजपा कार्यकर्ता आरएसएस से प्रशिक्षित हैं और उन्हें देश रक्षा के लिए खाली हाथों से भी लड़ने […]
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का विवादित बयान
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर काफी आक्रामक बयान दिया है. पश्चिम मेदिनीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आधे से अधिक भाजपा कार्यकर्ता आरएसएस से प्रशिक्षित हैं और उन्हें देश रक्षा के लिए खाली हाथों से भी लड़ने का प्रशिक्षण प्राप्त है. अगर भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के हमले नहीं रुके तो हमारे कार्यकर्ता खाली हाथों से भी हमलावरों की गर्दन तोड़ने में सक्षम हैं, हमें हथियारों की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि अपने प्रभाव वाले इलाके में तृणमूल के कार्यकर्ता हम पर हमला करते हैं तो जहां हमारा प्रभाव है हम उनके घरों की बिजली के कनेक्शन काट देंगे, पानी की आपूर्ति रोक देंगे और जरूरत पड़ी तो घरों में घुस कर मारेंगे. उन्हें बचाने तब कोई नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि हमने तीन सीटें जीती हैं, लेकिन तृणमूल को चुनौती देने के लिए वह काफी है. हमें लगेगा कि राज्य की जनता के साथ अन्याय हो रहा है, हम चट्टान की तरह सरकार के सामने खड़े हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement