27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह लगाये सेवा शिविर

कोलकाता: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह शिविर लगा कर दान-पुण्य किया. बड़ाबाजार की पोस्ता युवक जनकल्याण समिति की ओर से मंगलवार को पोस्ता चौराहे पर दही-चूड़ा भोज व कंबल वितरण शिविर लगाया गया. इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश सिन्हा ने बताया कि हजारों लोगों को दही-चूड़ा खिलाया गया. […]

कोलकाता: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह शिविर लगा कर दान-पुण्य किया. बड़ाबाजार की पोस्ता युवक जनकल्याण समिति की ओर से मंगलवार को पोस्ता चौराहे पर दही-चूड़ा भोज व कंबल वितरण शिविर लगाया गया. इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश सिन्हा ने बताया कि हजारों लोगों को दही-चूड़ा खिलाया गया. साथ ही पांच सौ जरूरतमंदों में कंबल बांटा गया. समाजसेवी सुरेश पांडेय ने कहा कि आवश्यकता है कि इस प्रकार के सेवा मूलक कार्य में राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठन के लोग प्रतिस्पर्धा करें. हावड़ा नगर निगम के पार्षद शैलेश राय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा से गरीबों को लाभ मिलेगा तथा राजनीति को एक नयी दिशा मिलेगी. आवश्यकता है कि हम जनता की सेवा की राजनीति करें.

मौके पर कोलकाता नगर निगम की पार्षद मीना देवी पुरोहित, सीटीसी के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन, तृणमूल नेता काजल विश्वास, संस्था के वाइस चेयरमैन रघुनाथ हाजरा, मीरा हाजरा, अवधेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव शिवजी पांडेय, मनोज सिंह परासर, लाल बहादुर पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव मनोज तिवारी, शंकर यादव, उत्तम सोनकर, पप्पू यादव, विकास उपाध्याय, यशवंत यादव, विनोद पांडेय, दीपक सेठ, रामू सोनकर, राज कुमार सिंह, दीपक जोशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा.

तिरपाल पट्टी व्यवसायी वृंद की ओर से यमुना लाल बजाज स्ट्रीट में महाभोग खिचड़ी का वितरण किया गया. मौके पर श्याम सुंदर मूंधड़ा, बाबूलाल मूंधड़ा, मनोज चांडक, शिव मूंधड़ा, जुगल चांडक, जुगल मूंधड़ा, चंद्रानी परिवाल, किशन सिंह, राधेश्याम तवानिया और भोला प्रसाद सोनकर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

राजाकटरा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार को राजाकटरा के निकट आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक स्मिता बख्शी, पूर्व विधायक संजय बख्शी, तृणमूल नेता केपी सिंह, समाजसेवी रमेश सिंह, वरुण मल्लिक एवं अवधेश सिंह ने महाप्रसाद का वितरण किया. रमेश सिंह ने बताया कि इस मौके पर लगभग पांच हजार लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सोसाइटी के कार्यकर्ता अनिल जैन, उमेश सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, राजेश पांडेय, अंशुमान सिंह, दिनेश सिंह, अजय सिंह, ललन सिंह, किशनलाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, राधावल्लभ पुरोहित आदि उपस्थित थे.

फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ की ओर से बेहाला के कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल में दृष्टिहीन बच्चों को भोजन कराने के साथ फल व मिठाइयां बांटी गयी. संघ के अध्यक्ष अजय सराफ के सौजन्य से यह कार्यक्रम किया गया. साथ ही अलकेंदु बोध निकेतन, काकुरगाछी के स्पोर्ट्स के समय संघ के चेयरमैन अरविंद बियानी के सौजन्य से अनाथ व विकलांग बच्चों को भोजन व फल दिया गया. इस अवसर पर संघ के सचिव काशी प्रसाद धेलिया, ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुनीता बियानी, अरविंद बियानी, अजय सराफ, राजकुमारी धेलिया, रमेश नेवटिया, प्रभात गोयनका, राजकुमार कानोड़िया सहित अन्य सक्रिय थे.

आजाद हिंदी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अनिल खरवार के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी व पापड़ महाप्रसाद स्वरूप वितरित किया गया. निर्मानस अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पांडेय ने कहा कि यह संस्था खरवार के नेतृत्व में वर्ष भर समाजोत्थान मूलक कार्यो में लिप्त रहती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जुगनू सोनकर, मुनीलाल सिंह, संतोष सोनकर, राजेश शर्मा, अशोक सोनकर, धनंजय पांडेय, कल्लू सोनकर, राम नारायण यादव, पन्नालाल खरवार, सोहन सोनकर, सुरेंद्र शर्मा, रतन सोनकर, हरि प्रकाश यादव, राजन मिश्र, विक्की शर्मा, राजेश सोनकर, अनंद सिंहा, अनिल गुप्ता, अजीत श्रीवास्तव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें