27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात से निबटने के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक

कोलकाता : तूफानी-चक्रवात से निबटने के लिए राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने समुद्र तटवर्ती जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है. बताया गया है कि […]

कोलकाता : तूफानी-चक्रवात से निबटने के लिए राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने समुद्र तटवर्ती जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है.
बताया गया है कि तूफानी चक्रवात बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश की आेर बढ़ रहा है, हालांकि तूफानी-चक्रवात बांग्लादेश की ओर घूम गया है, लेकिन फिर भी पश्चिम बंगाल से खतरा टला नहीं है और यहां भी इसका असर देखने को मिल सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने दीघा जैसे पर्यटन क्षेत्रों में लोगों को माइक्रोफोन के माध्यम से प्रचार कर सतर्क किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने नबान्न भवन में विशेष कंट्रोल रूम भी खोला है. साथ ही उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में 20 हजार तिरपाल की व्यवस्था की गयी है और बर्दवान व पश्चिम मेदिनीपुर में 15 हजार तिरपाल की व्यवस्था की गयी है. पूरी स्थिति पर आपदा प्रबंधन विभाग की एक टीम राज्य सचिवालय से नजर रख रही है.
दीघा में डूब गया दमदम का किशोर
हल्दिया. दीघा में नहाने उतरे दमदम के किशोर तनुमय चंद (14) का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला. मनाही होने के बावजूद उफनते समुद्र में वह शुक्रवार रात को न्यू दीघा के क्षणिकाघाट पर अपने परिजनों के साथ नहाने उतरा था. लंबी तलाशी के बाद उसका कोई पता नहीं लगने पर शुक्रवार शाम को दीघा थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें