पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल ने कहा कि नदिया व हुगली के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ विरोध जताया गया. सोमवार को महानगर, सिलीगुड़ी समेत अन्य जिलों में विरोध किया जायेगा.
जादवपुर विश्वविद्यालय के निकट पार्टी समर्थित महिला समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. पार्टी की ओर से राजनीतिक हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष सख्त कदम उठाये जाने की मांग की गयी है. साथ ही हिंसा के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गयी है.