Advertisement
गृहवधू को जला कर मारने का आरोप
कोलकाता : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक बहू को जला कर मार डालने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. यह घटना शुक्रवार देर रात जगदल थाना क्षेत्र की सात नंबर गली में हुई. मृत महिला का नाम अंजली पटवा (19) है. उसके परिजनों ने पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या […]
कोलकाता : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक बहू को जला कर मार डालने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. यह घटना शुक्रवार देर रात जगदल थाना क्षेत्र की सात नंबर गली में हुई. मृत महिला का नाम अंजली पटवा (19) है. उसके परिजनों ने पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसके पति रमेश पटवा को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो साल पहले टीटागढ़ सात नंबर वार्ड निवासी अंजली की शादी जगदल की सात नंबर गली निवासी रमेश पटवा से हुई थी. शादी के छह महीने बाद से ही उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. उसकी मां आरती पटवा का आरोप है कि उसके ससुरालवाले अक्सर पैसे की मांग करते थे. मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालवाले बहू के साथ मारपीट करते थे. शुक्रवार की रात भी उसे मारा-पीटा गया था. गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गयी. मामले को छिपाने के लिए ससुरालवालों ने उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. आग से बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. कुछ महीने पहले भी उसके साथ मारपीट की गयी थी, जिसमे उसका तीन महीने का बच्चा खराब हो गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हावड़ा : पांचला के मल्लिकपुर में एक विवाहिता की जलने से मौत हो गयी. मृतका का नाम भारती जाना (26) है. आरोप है कि पति समीर जाना ने उसकी हत्या की है. मायकेवालों की शिकायत पर पति समीर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठ साल पहले दोनों की शादी हुई थी.
आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति व पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. आरोप है कि शुक्रवार रात पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी व पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस कोर्ट से पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement