Advertisement
केंद्रीय बल की मौजूदगी में मतगणना कराने की मांग
मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले वामो प्रतिनिधि कोलकाता : माकपा नेता रोबिन देव के नेतृत्व में वाममोरचा के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी आचरण विधि के उल्लंघन की शिकायत की. प्रतिनिधि दल ने राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु का एक पत्र भी […]
मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले वामो प्रतिनिधि
कोलकाता : माकपा नेता रोबिन देव के नेतृत्व में वाममोरचा के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी आचरण विधि के उल्लंघन की शिकायत की.
प्रतिनिधि दल ने राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु का एक पत्र भी श्री गुप्ता को सौंपा. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये आचरण विधि के उल्लंघन की मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने अनदेखी की है. इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें मंत्री, सांसद व प्रशासन के मुख्य अधिकारियों ने आचरण विधि का उल्लंघन किया है. लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. यह चुनाव आयोग के लिए गलत उदाहरण पेश करता है.
ऐसी घटनाओं की अनदेखी करने से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं. लिहाजा मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाया जाये ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके. श्री देव ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी से उन्होंने 19 मई को मतगणना के लिए केंद्रीय बलों के इस्तेमाल करने का आवेदन किया. ताकि मतगणना में किसी प्रकार की हिंसा न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement