28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोन्नगर की ट्रेवल एजेंसी पर छापेमारी

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल बाली और उत्तरपाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर हुगली के कोन्ननगर स्थित एक अवैध ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में रेलवे टिकट बरामद किया. हालांकि इस दौरान एजेंसी का मालिक भागने में सफल रहा. रेलवे टिकटों का अवैध धंधा करने का आरोप जिस एजेंसी पर लगा है […]

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल बाली और उत्तरपाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर हुगली के कोन्ननगर स्थित एक अवैध ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में रेलवे टिकट बरामद किया. हालांकि इस दौरान एजेंसी का मालिक भागने में सफल रहा. रेलवे टिकटों का अवैध धंधा करने का आरोप जिस एजेंसी पर लगा है उसका नाम किरण ट्रैवल एजेंसी है.
हावड़ा-2 मंडल के बाली आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में 10 लाइव ई-टिकट, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, दो बिल बुक और दो मोबाइल फोन के साथ कई रेलवे अारक्षण फॉर्म बरामद किये गये हैं. बरामद कुल टिकटों की कीमत 43 हजार रुपये बतायी जा रही है. बाली आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैवल एजेंसी सुरजीत कुमार दे और उसका भाई सुब्रत कुमार दे चलाते थे.
रेलवे सुरक्षा बल बाली के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को बाली स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी करके एक टिकट दलाल भास्कर कोले (30) को गिरफ्तार किया गया था.
उसके पास से दो आरक्षण टिकटों के साथ दो भरे हुए और दो खाली आरक्षण फॉर्म बरामद किये गये थे. जब हमने आरोपी भास्कर कोले ने पूछताछ की तो उसने किरण ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करने की बात स्वीकार कर ली. भास्कर श्रीरामपुर थाना अंतर्गत नवग्राम इलाके का रहनेवाला है.
भास्कर की निशानदेही पर शनिवार को कोन्नगर स्थित एजेंसी पर छापेमारी की गयी थी. इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सुरजीत पर आरोप है कि वह रेलवे के ई-टिकटों को अ‍‍वैध रूप से व्यक्तिगत आइडी से निकाल कर यात्रियों को ज्यादा दाम में बेचता था. मिली जानकारी के अनुसार, बाली आरपीएफ और कोन्नगर पुलिस किरण ट्रैवल एजेंसी के मालिक सुरजीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी जारी कर जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें