27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट से मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कारगो से चुराते थे मोबाइल

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के कारगो से मोबाइल चुरानेवाले एक गिरोह के चार सदस्यों को एयरपोर्ट एनसीबीआई थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चारों के नाम अकबर मंडल, कौशिक दे, भोला सेन और लिपन दास बताये गये हैं. इनमें अकबर दमदम के मानिकपुर के सुपाईपाड़ा का, कौशिक कांचरापाड़ा, भोला सेन नदिया के चकदा […]

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के कारगो से मोबाइल चुरानेवाले एक गिरोह के चार सदस्यों को एयरपोर्ट एनसीबीआई थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चारों के नाम अकबर मंडल, कौशिक दे, भोला सेन और लिपन दास बताये गये हैं. इनमें अकबर दमदम के मानिकपुर के सुपाईपाड़ा का, कौशिक कांचरापाड़ा, भोला सेन नदिया के चकदा के मदनपुर का, जबकि लिपन दास कांचरापाड़ा का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि ये सभी एयरपोर्ट के कारगो से मोबाइल फोन चुराते थे.
सभी पुष्पक फ्राइट सलूशन लिमिटेड के कर्मचारी हैं. उनके पास से चोरी के 50 मोबाइल बरामद किये गये हैं. उक्त मोबाइल को सेंट्रल एक्सप्रेस कंपनी लिमिटेड को कोलकाता से कारगो के माध्यम आगरतल्ला भेजना था. पुलिस ने चोरी के मोबाइल को जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया कि उन सभी ने एयरपोर्ट कारगो में दो बार चोरी की है. पुलिस ने बताया कि कारगो से 140 मोबाइल चोरी में जाने की शिकायत थी. गिरोह ने दो अलग-अलग मौके पर मार्च और अप्रैल में मोबाइल चुराये थे.
एयरपोर्ट से 65 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त
कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने गुरुवार रात एक विमान यात्री को 65 लाख 30 हजार रुपये के विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. उसका नाम मुकेश कुमार गौड़ बताया गया है. वह दिल्ली के विजय बिहार का रहनेवाला है. विदेशी मुद्राओं में यूरो, अमेरिकन डॉलर और स्वीस फ्रेंक शामिल हैं. उसने अपने हेंड बैग में उक्त विदेशी मुद्रा को छिपा कर रखा था. उसे शुक्रवार को इस मामले में बारासात कोर्ट में पेश किया गया. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, वह गुरुवार रात स्पाइस जेट के विमान से कोलकाता से बैकांक जा रहा था, तभी कस्टम के अधिकारियों ने उसे भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें