प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात नौ बजे बांसबेड़िया गांव की तीन छात्राएं ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थीं. छात्राएं साइकिल पर सवार थीं. इसी समय चार मनचलों ने लड़कियों को घेर कर छेड़खानी शुरू कर दी. दो लड़कियां वहां से भागने में सफल रहीं, लेकिन एक को मनचलों ने नहीं छोड़ा. उसका अपहरण करने की कोशिश की गयी. घर पहुंची दो लड़कियों ने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी.
अभिभावक करीब 50-60 स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एक मनचले को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. ये सभी मनचले पास के गांव के थे. अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए तीन मनचलें अपने कई साथियों को लेकर दोबारा बांसबेड़िया गांव पहुंचे व छात्राओं के अभिभावकों पर हमला बोलते हुए अपने एक साथी को छुड़ा कर भाग निकले. इस घटना के विरोध में बांसबेड़िया गांव के सैकड़ों लोग बागनान थाना पहुंचे व थाना घेराव शुरू कर दिया.
यह घेराव बुधवार देर रात तक चला. हालात को बेकाबू होते देख भारी संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को उतारना पड़ा. आखिरकार सुबह तीन बजे घेराव खत्म हुआ. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा कि सभी मनचले गिरफ्तार किये गये हैं. ये सभी पास के राना गांव के रहनेवाले युवक हैं. गुरुवार को सभी आरोपियों को उलबेड़िया अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है.