27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी और झेलना पड़ेगा तापमान का कहर

कोलकाता : गरमी से बचने के लिए लोग न जाने क्या-क्या इंतजाम करते हैं, लेकिन सूरज की किरणों के सामने सारे इंतजाम फेल होते दिखते हैं. तापमान कभी बढ़ जाता है तो कभी घट जाता है. बुधवार को तेज धूप के साथ38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. विभाग के अनुसार तापमान अभी और बढ़ेगा, वहीं 17 […]

कोलकाता : गरमी से बचने के लिए लोग न जाने क्या-क्या इंतजाम करते हैं, लेकिन सूरज की किरणों के सामने सारे इंतजाम फेल होते दिखते हैं. तापमान कभी बढ़ जाता है तो कभी घट जाता है. बुधवार को तेज धूप के साथ38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. विभाग के अनुसार तापमान अभी और बढ़ेगा, वहीं 17 मई तक बारिश की संभावना है.
बुधवार को सुबह से ही तेज धूप रही. दोपहर होते-होते गरमी अधिक हो गयी, जिसके चलते लोगाें का घरों से निकलना दूभर हो गया. स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. जो लाेग नौकरी या किसी काम से घरों से बाहर निकले, उनको सड़कों पर चलना भारी पड़ा. गरमी से बचने के लिए कुछ लोगों ने छाता का सहारा लिया तो कुछ लोगों ने कपड़ों से मुंह और सिर को ढका. उधर ट्रेन, बस व अन्य वाहनों से सफर करनेवाले लोग अधिक परेशान दिखे. विभाग के अनुसार 13 मई को हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 14 मई से तापमान बढ़ेगा और 17 मई तक बारिश हो सकती है.
गरमी से कामकाज हुआ प्रभावित
: अधिक गरमी होने के कारण एक ओर जहां लाेग परेशान हैं, वहीं कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. गरमी को देखते हुए मजदूर भी नहीं मिल पा रहे हैं. आम दिनों में जिस काम को करने के लिए 300 रुपये में मजदूर मिलते हैं, वही काम के लिए अब 500 से 600 रुपये तक मजदूरी मांगी जा रही है. मजदूरी बढ़ने के कारण लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. मजदूरों का कहना है कि इस भीषण गरमी में काम करना भारी पड़ जाता है.
गर्भवती महिला अधिक परेशान :
इस भीषण गरमी में गर्भवती महिला अधिक परेशान हैं. वह खाने-पीने से लेकर धूप में कहीं जाते समय घुटन महसूस कर रही हैं. प्रसव के दौरान अधिक गरमी होने के कारण नवजात के लिए परेशानियां बढ़ रही हैं. एक डॉक्टर ने बताया कि सर्दी की अपेक्षा गरमी के समय प्रसव के दौरान महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. गरमी में शरीर से खून निकलने की गति तेज हो जाती है.
बढ़ रही हैं बीमारियां, खसरा का प्रकोप : बढ़ती गरमी में महानगर के साथ देहात क्षेत्रों में बीमारियां फैल चुकी हैं. कहीं पर चेचक तो कहीं पर डायरिया व खसरा का प्रकोप छाया हुआ है. इस समय बुजुर्ग और बच्चे डायरिया और खसरा के प्रकोप में अधिक हैं. एक महिला ने बताया कि बीते करीब एक सप्ताह से उसके तीनों बच्चे डायरिया और खसरा की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टर इन बीमारियों के पीछे अधिक गरमी का होना बता रहे हैं.
डॉक्टर की सलाह
इस समय भीषण गरमी है. गरमी के साथ जो बरसात होती है वह काफी नुकसानदायक है. इस बरसात के बाद बीमारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे में घर से निकलते समय लोगों को खाने और पानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इतना ही नहीं चुस्त कपड़े भी बीमारी का कारण बन रहे हैं. लोगों को बाहर के खाने से दूर रहना होगा.
-डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, प्रिंसिपल, एनआरएस अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें