Advertisement
जेयू के छात्रों ने निकाली रैली
कैंपस में अराजकता फैलानेवाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को एक फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर वाम छात्र संगठन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों में हिंसक झड़पें होने के बाद वहां माहाैल काफी उत्तेजनापूर्ण हो गया है. आयोजक मंडली के चार सदस्यों को प्रदर्शनकारियों ने […]
कैंपस में अराजकता फैलानेवाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को एक फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर वाम छात्र संगठन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों में हिंसक झड़पें होने के बाद वहां माहाैल काफी उत्तेजनापूर्ण हो गया है. आयोजक मंडली के चार सदस्यों को प्रदर्शनकारियों ने बंधक बना लिया.
यूनिवर्सिटी में हुई इस हिंसक घटना के विरोध में शनिवार को जेयू के छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी से गोल पार्क तक जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी तादाद में छात्रों ने भाग लिया.
जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि एक शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी कैम्पस में अराजकता फैलानेवाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
गाैरतलब है कि यह हंगामा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग के दाैरान हुआ. इस फिल्म में अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभायी है. फिल्म के 20 मिनट के प्रदर्शन के पश्चात ही विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया था. कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि फिल्म प्रदर्शन के दौरान कुछ बाहरी तत्वोंने उनके साथ छेड़छाड़ की. छात्रों के समूह ने इस पर चार लोगों को पकड़कर वाइस चांसलर को साैंप दिया.
इसके बाद भाजपा नेता रूपा गांगुली यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचीं और उन चार लोगों की रिहाई की मांग करने लगीं, जिन्हें बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिया. रूपा गांगुली का कहना था कि उन्हें गलती से आरोपी बना दिया गया है. इसे लेकर जादवपुर थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शनिवार को छात्रों ने आरोपियो के खिलाफ कारर्वाई करने की मांग की. छात्रों ने भारी संख्या में जमा होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement