Advertisement
भागीरथी एक्सप्रेस से 40 लाख की हेरोइन बरामद
भागीरथी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चाय के पैकेट में छुपाकर लायी जा रही थी हेरोइन कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने सियालदह रेलवे स्टेशन पर खड़ी भागीरथी एक्सप्रेस से शनिवार को एक किलो हेरोइन बरामद किया. बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. सुरक्षा बलों ने बताया कि एक किलो वजनवाली […]
भागीरथी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चाय के पैकेट में छुपाकर लायी जा रही थी हेरोइन
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने सियालदह रेलवे स्टेशन पर खड़ी भागीरथी एक्सप्रेस से शनिवार को एक किलो हेरोइन बरामद किया. बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है.
सुरक्षा बलों ने बताया कि एक किलो वजनवाली बरामद हेरोइन को सौ ग्राम और पचास ग्राम के चायपत्ती के पैकेटों में छुपाकर सियालदह लाया जा रहा था. आरपीएफ ने बरामद हेरोइन को नारकोटिक ब्यूरो को सौंप दिया. हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे.मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह स्टेशन पर किसी ट्रेन में भारी मात्रा में हेरोइन, तस्करी कर लायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी के दौरान लालगोला-सियालदह एक्सप्रेस के गार्ड की बोगी के पास स्थित जनरल बोगी के सामान रखनेवाले बंकर से काले रंग के बैग से हेरोइन बरामद कर ली गयी. बताया जाता है कि काले रंग के बैग में चाय की पत्तियों के पैकेट में हेरोइन रखी हुई थी. हेरोइन के कुल 13 पैकेट बरामद किये गये जिसमें 7 पैकेट में सौ ग्राम जबकि 6 बैगों में 50 ग्राम की मात्रा में हेरोइन रखी हुई थी. सियालदह आरपीएफ के इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तस्करों ने बड़ी ही चालाकी से रियल गोल्ड ब्रांड नाम के चाय के पैकेट में हेरोइन को छुपाया था जिससे की किसी को शक न हो.
खबर लगते ही स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे की ली गयी तलाशी
सियालदह आरपीएफ को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से आनेवाली ट्रेनों में भारी मात्रा में हेरोइन, सियालदह स्टेशन पहुंचनेवाली है. खबर लगते ही शनिवार सुबह से ही स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान तैनात कर दिये गये. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर यात्रियों की गहन तालाशी के बाद ही उन्हें स्टेशन में प्रवेश करने और निकलने दिया जा रहा था.
इसके साथ ही सीसीटीवी से भी स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म में प्रवेश करनेवाली और रवाना होनेवाली ट्रेनों के साथ हर संदेहास्पद व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी.
सुबह करीब 10.45 बजे 9 बी प्लेटफॉर्म पर लालगोला-सियालदह भागीरथी एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही आरपीएफ अधिकारियों ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली और जनरल बोगी से काले रंग के बैग में रखी हेरोइन बरामद कर ली.
सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि सूचना के बाद भी इतने बड़े स्टेशन परिसर से हेरोइन खोज पाना काफी मुश्किल काम था लेकिन आरपीएफ सिपाहियों और अधिकारियों की गहन तलाशी के बाद भागीरथी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से हेरोइन को बरामद कर लिया गया. हालांकि इस दौरान हेरोइन तस्कर भागने में सफल रहे. अभियान में एसआइ सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह और कांस्टेबल विनय सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement