21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदन-अनुव्रत नजरबंद

कोलकाता. पूर्व मंत्री मदन मित्रा और अनुव्रत मंडल को पांचवें चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने नजरबंद करने का निर्देश दिया है. एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती सारधा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा से परिवार के अलावा अन्य कोई मुलाकात नहीं कर सकेगा. वह न तो मोबाइल फोन और न ही इंटरनेट का ही […]

कोलकाता. पूर्व मंत्री मदन मित्रा और अनुव्रत मंडल को पांचवें चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने नजरबंद करने का निर्देश दिया है. एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती सारधा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा से परिवार के अलावा अन्य कोई मुलाकात नहीं कर सकेगा. वह न तो मोबाइल फोन और न ही इंटरनेट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके केबिन के बाहर केंद्रीय बल के सशस्त्र जवानों का पहरा भी रहेगा. मतदान समाप्त न होने तक वह नजरबंद रहेंगे. इस संबंध में चुनाव आयोग ने राज्य सचिवालय व गृह सचिव को निर्देश दिया है.

मदन मित्रा को नजरबंद किये जाने के तहत एसएसकेएम में सीसीटीवी के जरिये नजरदारी की जायेगी. इस बाबत केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. उल्लेखनीय है कि वाम प्रतिनिधि दल की ओर से गुरुवार को और फिर बुधवार को भाजपा प्रतिनिधि दल ने भी पांचवें चरण के मतदान के तहत मदन मित्रा को नजरबंद किये जाने की मांग की थी. भाजपा प्रतिनिधि दल के नेता जय प्रकाश मजुमदार ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से उन्होंने कहा कि केवल सीसीटीवी ही काफी नहीं है. सीसीटीवी की जांच जब तक की जायेगी तब तक चुनाव समाप्त हो जायेगा.

मदन की हालत स्थिर : सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एसएसकेएम (पीजी) में भरती मदन मित्रा की हालत स्थिर बतायी जा रही है. बुधवार को सीटी स्कैन सह उनकी कई जांच करायी गयी. उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखी जा रही. खाने में मदन को तरल खाद्य पदार्थ ही दिया जा रहा है.
मतदान के दौरान जेलों में बंद कैदियों पर भी विशेष नजर
विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के अभूतपूर्व कदम उठाये जा रहे हैं. यह इसी से स्पष्ट हो जाता है कि जेल में बंद कैदियों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. ये कैदी चाहे सजा भुगत रहे कैदी हों या फिर विचाराधीन. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जेल में बैठ कर वह किसी तरह से मतदान को प्रभावित न करें. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने इसकी जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि सारधा मामले में जेल में बंद और फिलहाल बीमार होने की वजह से एसएसकेएम अस्पताल में भरती तृणमूल नेता मदन मित्रा को पहले ही नजरबंद किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा, नाका प्वाइंट और नदी पथ पर अत्यंत कड़ी नजरदारी करने का निर्देश दिया है. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नदी पथ से समाजविरोधी चुनाव के इलाके में प्रवेश न कर सकें. समाजविरोधी कहीं भी मतदाताओं को धमका न सकें, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है. क्लबों के खिलाफ राजनीतिक दलों की शिकायत थी. लिहाजा क्लबों पर भी नजर रखी जा रही है, जहां लोगों के इकट्ठा होकर गड़बड़ी फैलाने की संभावना है. बीती रात से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नाइट विजिल टीम द्वारा रात को गश्त लगायी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय बल, क्विक रिस्पॉन्स टीम रहेगी. 225 ऐसी टीमों में से 127 दक्षिण 24 परगना में, 16 दक्षिण कोलकाता में और 70 हुगली में रहेंगी. इन सबके अतिरिक्त 346 आरटी मोबाइल, एचआरएफएस, फ्लाइंग स्क्वाड आदि रहेंगे. शनिवार को 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. कुल 349 उम्मीदवारों में से 43 महिला उम्मीदवार हैं.
अनुव्रत फिर किये गये नजरबंद
वीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नजरबंद रखने का निर्देश दिया है. 30 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक वीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के कोलकाता प्रवेश पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. जब तक चुनाव प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती है, तब तक वह कोलकाता के अलावा जहां भी मतदान हो रहा है, वहां नहीं जा सकते हैं. गौरतलब है कि अनुव्रत मंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा था कि वह 30 अप्रैल को कोलकाता दक्षिण के विभिन्न क्षेत्रों में होनेवाले मतदान के लिए महानगर में रहेंगे और जहां उनका मन करेगा, वहां जायेंगे. अगर किसी में हिम्मत है, तो वह उनको रोक कर दिखाये. उन्हें बोलपुर स्थित उनके घर पर नजरबंद रखा गया है. उनके घर के सामने आयोग ने विशेष पहरा लगा दिया है. उन पर नजरदारी करने का दायित्व जिले के उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें