27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में हुआ शांतिपूर्ण मतदान

हावड़ा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिले की सभी 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अ‍ंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटने से चुनाव आयोग के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि सत्ता पक्ष ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों पर […]

हावड़ा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिले की सभी 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अ‍ंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटने से चुनाव आयोग के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि सत्ता पक्ष ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

सुबह सात बजे चुनाव शुरू होते ही मतदाताओं की भीड़ प्रत्येक बूथों पर उमड़ पड़ी, लेकिन चुनाव प्रकिया बेहद धीमी होने के कारण मतदाताओं को इस उमस भरी गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्र में किसी तरह की हिंसक घटना की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीण हावड़ा के आमता विधानसभा क्षेत्र के जयपुर थाना अंतर्गत राजवंशीपाड़ा गांव में उपप्रधान सुभाष बर के घर बमबाजी होने से तीन सदस्य घायल हुए हैं. दो घायलों को कोलकाता व एक को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आरोप कांग्रेस व माकपा समर्थकों पर है. वहीं दक्षिण हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के नाजिरगंज में कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी अरिंदम बोस के साथ धक्का-मुक्की व बदसलूकी किये जाने की खबर है. इधर, मध्य हावड़ा, शिवपुर, उत्तर हावड़ा व बाली विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. उत्तर हावड़ा के कई बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रूपा गागंली ने तृणमूल पर रिगिंग करने का आरोप लगाया है, जबकि वाम मोरचा ने मतदान को शांतिपूर्ण करार देते हुए अर्द्धसैनिक बलों की प्रशंसा की है.

चुनाव शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी रूपा गांगुली के तेवर लगभग सभी बूथों पर दिखे. सुबह सात बजे ही वह खुद कई बूथों पर पहुंचीं व रिगिंग का आरोप लगाते हुए कुछ मतदान केंद्रों के पोलिंग ऑफिसर व एक मतदान केंद्र पर वह हावड़ा की उपमेयर से उलझ पड़ीं.
सुबह 7.25 मिनट : फरजी मतदान की खबर मिलते ही रूपा गांगुली लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी अरविंद हाइस्कूल पहुंचीं. उनके वहां पहुंचते ही स्थिति तनावपूर्ण हुई, लेकिन अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने सख्ती से पेश आते हुए स्थिति को काबू में किया.
सुबह नौ बजे : बामनगाछी केंद्रीय विद्यालय में रूपा गांगुली पहुंचीं. वहां पहले से हावड़ा की उप मेयर मिनती अधिकारी बतौर पोलिंग एजेंट उपस्थित थीं. फरजी वोट का आरोप लगाते हुए रूपा व मिनती के बीच जमकर बहस हुई. स्थिति बेकाबू होने से पहले अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग किया.
सुबह 10.30 बजे : मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत अक्षय चटर्जी लेन स्थित श्री कृष्णा सेवाश्रम प्राथमिक विद्यालय पर रूपा गांगुली पहुंचीं. वहां भी फरजी मतदान होने की खबर उन्हें मिली थी. उनके आते ही महिला तृणमूल कार्यकर्ता बौखला उठीं. इस क्रम में सोमा दास नामक एक तृणमूल महिला कार्यकर्ता से वह उलझ पड़ीं. तृणमूल का आरोप है कि रूपा ने उसे जान बूझकर धक्का दिया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. यहां से रूपा गांगुली रोज मेरी लेन स्थित अपने घर चली गयीं. लगभग एक घंटे तक आराम करने के बाद वह फिर निकलीं.
सुबह 11.30 बजे : रूपा वार्ड नंबर तीन के सलकिया में श्री राम ढेंग रोड पहुंचीं. वहां भी एक मतदान केंद्र के अदंर घुसते ही जमकर हंगामा हुआ.

उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं ने सोचा था कि मैं चुपचाप घर पर बैठ कर तमाशा देखूंगी, लेकिन यह संभव नहीं है. सुबह सात बजे से प्रत्येक बूथ पर रिगिंग चल रही है. यहां से कुछ मतदान केंद्र घूमते हुए रूपा फिर रोज मेरी लेन स्थित घर चली गयीं. शाम चार बजे वह फिर निकलीं. साढ़े चार बजे वह सीधे बामनगाछी केंद्रीय विद्यालय पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह से इस मतदान केंद्र पर पड़नेवाले अधिकतर वोट फरजी तरीके से दिये गये हैं.

नेताओं की प्रतिक्रिया
मतदान निश्चित रूप से शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जिस तरीके से अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने बदसलूकी की है, यह बेहद शर्मनाक है. एक साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया है. उन्होंने कई बुर्जगों के साथ गाली-गलौज तक की है. एक बुर्जग को डंडे से पीटे जाने की भी खबर है. सभ्य समाज में इन्हें यह सब करना शोभा नहीं देता है.
-अरूप राय, जिलाध्यक्ष (सदर)
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को डराने की कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रहे. मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था. सेंट्रल फोर्स ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायी है. उनका काम प्रशंसा के काबिल रहा आैर जिन्हे उनके कामों से शिकायत रहा है, तो निश्चित रूप से वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए होंगे. शायद इसलिए वे सेंट्रल फोर्स को कोस रहे हैं.
-विप्लव मजूमदार, जिला सचिव माकपा.
सत्ता पक्ष ने पहले रिगिंग करने की भरसक कोशिश की थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. सेंट्रल फोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है. मतदाताओं ने जिस तरह गरमी की उपेक्षा कर मतदान में जोश दिखाया, निश्चित रूप से यह लोकतंत्र की जीत हुई.
-देवांजल चटर्जी, जिलाध्यक्ष, भाजपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें