हावड़ा : पश्चिम बंगाल में छिटपुट झड़प के बीच चौथे चरण का मतदान जारी है. इस बीच हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली के द्वारा एक टीएमसी कार्यकर्ता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेीकर दोनों के बीच बक-झक हुई जिसके बाद रूपा गांगुली ने टीएमसी कार्यकर्ता को मतदान केंद्र में धक्का देकर बाहर कर दिया.
WATCH: BJP Leader Rupa Ganguly pushes a TMC worker outside a polling booth in Howrah #WestBengalPollshttps://t.co/epcCtkCc4d
— ANI (@ANI) April 25, 2016
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट के कुछ बूथों पर बोगस मतदान करने की अफवाह उड़ी जो रूपा गांगुली के कानों तक गई जिसके बाद वह वहां पहुंची और टीएमसी कार्यकर्ताओं से उलझ पड़ीं. भाजपा प्रत्याशी रूपा गांगुली के साथ कांग्रेस-वाममोर्चा के प्रत्याशी संतोष पाठक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया. इस घटना के बाद केंद्रीय बलों ने कार्रवाई शुरू की. केंद्रीय बलों के बीच-बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई.