कोलकाता. चुनाव के दौरान महानगर के विभिन्न इलाकों में रह-रहकर अशांति व्याप्त रही. कई जगहों में बूथ के अंदर भी एजेंट के साथ मारपीट की खबरें सामने आयी. वोटर स्लिप मांगने गये कई वोटरों को धक्का देकर भगा देने के कारण कुछ वोटर कई इलाकों में वोट नहीं दे पाये. शिकायत के बाद तुरंत इन […]
कोलकाता. चुनाव के दौरान महानगर के विभिन्न इलाकों में रह-रहकर अशांति व्याप्त रही. कई जगहों में बूथ के अंदर भी एजेंट के साथ मारपीट की खबरें सामने आयी. वोटर स्लिप मांगने गये कई वोटरों को धक्का देकर भगा देने के कारण कुछ वोटर कई इलाकों में वोट नहीं दे पाये. शिकायत के बाद तुरंत इन मामलों में हस्तक्षेप कर पुलिस ने इस तरह के मामलों में जुड़े होने के आरोप में कुल 63 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें बेलियाघाटा में सबसे ज्यादा तीन महिला समेत 52 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया. जबकि फुलबागान से नौ, जोड़ाबागान से एक व इंटाली इलाके से एक शरारती तत्व को गिरफ्तार किया गया.
वोटर स्लिप मांगने पर मिला दुर्व्यवहार, नहीं दे पायें वोट
बेलियाघाटा इलाके में वोट देने के पहले वोटर स्लिप मांगने गये कुछ वोटरों को धक्का देकर वहां से हटा दिया गया. पीड़ित वोटर झूमा दास, पूजा दे व सुपर्णा का अारोप है कि उन्हें वोटर स्लिप नहीं मिला था. इसके कारण परिचय पत्र लेकर वह वोट देने बूथ पर गयी थीं. वहां उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. इसके बाद पास में तृणमूल के कैंप में वह वोटर स्लिप लेने वह गयी थी. उसका आरोप है कि वहां तृणमूल समर्थकों ने उनकी बात नहीं सुनी और उनके साथ बदसलूकी कर उन्हें वहां से हटा दिया. इसके कारण बिना वोट दिये उन सभी को घर लौटना पड़ा. तपन दास ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि स्लिप नहीं मिलने के कारण उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. स्लिप मांगने पर उसके साथ भी धक्कामुक्की कर वहां से भगा दिया गया.
कई बूथ में बैठने पर विरोधी पार्टी के एजेंट की पिटाई
चुनाव के दौरान महानगर में कई जगहों पर बूथ में बैठने पर विरोधी पार्टी के एजेंट के साथ मारपीट कर वहां से उन्हें भगा देने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. पहली घटना इंटाली इलाके के 108 नंबर बूथ पर घटी. यहां माकपा एजेंट के साथ बूथ के अंदर मारपीट कर उसे वहां से भगाने का आरोप लगा है. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दूसरी घटना मानिकतल्ला इलाके में 122 व 123 नंबर पोलिंग स्टेशन में घटी. यहां तृणमूल की महिला समर्थकों पर बूथ जाम करने का आरोप लगा है. इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां स्थिति को सामान्य किया.
वोटरों को धमकाने का आरोप
मानिकतल्ला इलाके में वोटरों को धमकाने का तृणमूल पर आरोप लगा है. घटना मानिकतल्ला हाई स्कूल में स्थित 218 नंबर बूथ की है. यहां के माकपा प्रार्थी राजीव मजुमदार का आरोप है कि इलाके में तृणमूल समर्थक वोटरों को धमका कर वोट देने में बाधक बन रहे हैं. उनका कहना है कि मानिकतल्ला हाई स्कूल में एक बूथ पर छह से ज्यादा तृणमूल के एजेंट बैठे हैं. वहां बूथ के अंदर मकपा के एजेंटों को धमका जा रहा है.
आरजेडी दफ्तर में की तोड़फोड़
चुनाव के दौरान मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के सूर्य सेन स्ट्रीट में राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है.
घटना जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में स्थित मित्र इंस्टीट्यूशन के पास स्थित आरजेडी पार्टी के दफ्तर में गुरुवार दोपहर की है. आरजेडी समर्थकों का आरोप है कि सुबह 11 बजे के करीब 15 से 20 की संख्या में तृणमूल समर्थक उनके दफ्तर में आकर तोड़फोड़ कर फरार हो गये. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.