28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रज्जाक मोल्ला ने रूपा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आयोग का नोटिस

कोलकाता : माकपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला उत्तर हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली पर आपत्तिजक टिप्पणी कर विवादों में फंस गये हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अब्दुर रज्जाक मोल्ला भांगड़ से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मोल्ला […]

कोलकाता : माकपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला उत्तर हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली पर आपत्तिजक टिप्पणी कर विवादों में फंस गये हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अब्दुर रज्जाक मोल्ला भांगड़ से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मोल्ला ने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुनमुन सेन व देव जैसे फिल्मी कलाकारों को सांसद बनाया गया है, जिसका कोई लाभ नहीं है. यह सिर्फ सितारे हैं, इनकी पार्टी की सच्चाई से कोई लेना-देना है. कुछ महीने पहले ही मोल्ला माकपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए हैं. उनके इस बयान ने तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उनके इस बयान की आलोचना हो रही है.
बेहद निजी टिप्पणी की भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने बुधवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात कर पार्टी प्रत्याशी रूपा गांगुली पर तृणमूल नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करायी. भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार व शिशिर बाजोरिया ने मुख्य चुनाव अधिकारी को मीडिया में प्रसारित रज्जाक मोल्ला के बयान से संबंधित सीडी सौंपी. प्रतिनिधि दल ने चुनाव आयोग से मोल्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में सीडी की जांच के बाद उसे चुनाव आयोग को भेजे जाने की बात कही गयी है. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस न सिर्फ बंगाल, बल्कि महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. रज्जाक मोल्ला ने कुछ दिन पहले ही अपनी ही पार्टी की सांसद मुनमुन सेन के खिलाफ भी आपत्तिजनक िटप्पणी की थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री क्यों खामोश हैं.
वह क्यों कोई कदम नहीं उठा रहीं. तृणमूल की राजनीति का यही उदाहरण है. रूपा गांगुली के खिलाफ रज्जाक मोल्ला की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता व भवानीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार दीपा दासमुंशी ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. तृणमूल कांग्रेस में ऐसे ही नेताओं को बढ़ावा दिया जाता है. ऐसी घटनाएं सीमा से पार हो गयी हैं. ऐसा करना तृणमूल कांग्रेस के लिए आम बात है.बंगाल की संस्कृति व सभ्यता को तृणमूल रसातल में ले जा रही है.
मोल्ला को नोटिस
तृणमूल कांग्रेस के भांगड़ के उम्मीदवार अब्दुर रज्जाक मोल्ला को फिर शो कॉज किया गया है. इस बार उन्हें उत्तर हावड़ा की भाजपा प्रत्याशी रूपा गांगुली के खिलाफ अपशब्द कहने के लिए शो कॉज किया गया. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने यह जानकारी दी. मोल्ला को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा शो कॉज किया गया है. भाजपा ने चुनाव आयोग से मोल्ला की शिकायत की है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मोल्ला को शो कॉज तथा सेंसर भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें