17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के आगे झुक जायेगी तृणमूल : वशिष्ठ नारायण सिंह

कोलकाता. जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा से सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दावा करते हुए कहा कि वाममोरचा के घटक दल व कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए महागंठबंधन बनाया है और यह गंठबंधन सत्तारूढ़ पार्टी पर भारी पड़ेगा. क्योंकि जिस प्रकार से लोगों का […]

कोलकाता. जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा से सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दावा करते हुए कहा कि वाममोरचा के घटक दल व कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए महागंठबंधन बनाया है और यह गंठबंधन सत्तारूढ़ पार्टी पर भारी पड़ेगा. क्योंकि जिस प्रकार से लोगों का संकेत मिल रहा है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की भांति बंगाल के चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. अगर यहां भाजपा का बुरा हाल होता है तो उसकी शक्ति देश में और कमजोर हो जायेगी और केंद्र में एक वैकल्पिक नेत‍ृत्व की संभावनाएं सामने आयेंगी.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की पराजय होगी. यहां लड़ाई सत्तारूढ़ पार्टी व वाममोरचा गंठबंधन के बीच है. इस मौके पर सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बहुसंख्यक को अल्पसंख्यकों को दिखाया जा रहा है और अल्पसंख्यकों को भाजपा को दिखा कर डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ममता दीदी की सीटें हाफ, भाजपा साफ व गंठबंधन पास हो जायेगा.

इस मौके पर मध्य हावड़ा के जदयू उम्मीदवार अमिताभ दत्ता ने कहा कि मध्य हावड़ा में पिछले पांच वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और सबसे बड़ी समस्या यह है कि महिला मुख्यमंत्री की सरकार में महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. हावड़ा जैसे औद्योगिक शहर में उद्योगों की संख्या कम होती जा रही है और बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है. जदयू के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें