21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े गोलियों से भूना

टकराव. हुगली में चुनाव पूर्व राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हुगली : जिले में चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया है. कई जगह मारपीट और झड़प की घटनाएं घट चुकी हैं. शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस समर्थक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. इसके बाद क्षेत्र में काफी तनाव बना हुआ है. […]

टकराव. हुगली में चुनाव पूर्व राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू
हुगली : जिले में चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया है. कई जगह मारपीट और झड़प की घटनाएं घट चुकी हैं. शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस समर्थक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. इसके बाद क्षेत्र में काफी तनाव बना हुआ है. मोगरा थाना के बांसबेड़िया झुनझुनियां मोड़ इलाके में समाजविरोधियों के एक दल ने तृणमूल कांग्रेस समर्थक अख्तर अली खान (42) को गोलियों से भून दिया. बदमाशों ने अख्तर के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चार गोलियां उतार दीं. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
हत्या के बाद से इलाके में तनाव है. इस हत्या के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को लेकर परिजनों के साथ बांसबेड़िया जानेवाले मेन रोड को जाम कर दिया. इस वजह से लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मोगरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. गुस्साये लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पथावरोध कर रहे लोगों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस प्रशासन से आश्वासन मिलने पर परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया.
मृतक के बेटे सोनू ने इलाके के कुख्यात समाजविरोधी लक्ष्मण पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि अख्तर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला हुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
आदिसप्त ग्राम के कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप नाथ ने इसे सिंडिकेट का मामला बताया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और उम्मीदवार तपन दासगुप्ता ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे समाज विरोधियों का हाथ है, जो उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें