उन्होंने कहा कि इस महारैली में एटक के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ, अन्य परिवहन संगठनों के नेता, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय वामपंथी व धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के उम्मीदवार भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में परिवहन श्रमिकों के हितों की अवहेलना हुई है. टैक्सी चालकों पर पुलिस और प्रशासन को जुल्म बढ़ा है.
उन लोगों की मांगें पूरी नहीं की गयी है. केवल वामपंथी धर्मनिरपेक्ष गणतांत्रिक सरकार ही परिवहन श्रमिकों के हितों की रक्षा कर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ उन लोगों ने कई आंदोलन किये. इसके बावजूद भी राज्य सरकार परिवहन श्रमिकों को लेकर पूरी तरह से उदासीन है. बुधवार को बेलियाघाटा विधानसभा क्षेत्र से वाममोरचा के उम्मीदवार राजीव विश्वास के समर्थन में बेलियाघाटा रेलवे क्वार्टर के समक्ष सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में अशोक राय, मुकेश तिवारी, वशिष्ट तिवारी सहित अन्य ने हिस्सा लिया.