कोलकाता: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) विभाग की टीम ने महानगर के बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में छापेमारी कर स्मगलिंग के आरोप में स्वर्ण व्यापारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्राण गोपाल साहा है.
उसे पोस्ता के कलाकार स्ट्रीट से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि वह आभूषण व्यवसाय की आड़ में धड़ल्ले से गोल्ड स्मगलिंग का धंधा भी चला रहा था.
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने उसके पास से एक करोड़ 87 लाख रुपये जब्त किये हैं. शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, गत 27 दिसंबर को डीआरआइ की टीम ने गुप्त छापेमारी के आधार पर शताब्दी एक्सप्रेस से आशु दत्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसके पास से अधिकारियों को 27 सोने की बिस्कुट मिले थे. पूछताछ में उसने पोस्ता इलाके के प्राण गोपाल साहा के नाम का खुलासा किया. जिसके बाद डीआरआई की टीम कलाकार स्ट्रीट में उसके दफ्तर में छापेमारी की.
उसके पास 1.87 करोड़ रुपये कहां से आये, इस बारे में भी वह कोई सटिक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद रात भर लालबाजार के सेंट्रल लॉकअप में आरोपी को रखा गया. शुक्रवार सुबह उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस उससे पूछताछ कर स्मगलिंग के इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों व इसके राज के बारे में उससे पता करने की कोशिश में जुटी हुई है. जल्द ही कुछ और की गिरफ्तारियां हो सकती है.