Advertisement
समाज हित में आगे आये नयी पीढ़ी
कोलकाता : राजस्थानी समाज जहां भी गया है, वहीं इस समाज ने आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. सामाजिक क्षेत्र में भी समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा है. हमारी पुरानी पीढ़ी ने समाज को बहुत कुछ दिया है. नयी पीढ़ी को भी समाज की उन्नति में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए. ये बातें […]
कोलकाता : राजस्थानी समाज जहां भी गया है, वहीं इस समाज ने आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. सामाजिक क्षेत्र में भी समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा है. हमारी पुरानी पीढ़ी ने समाज को बहुत कुछ दिया है.
नयी पीढ़ी को भी समाज की उन्नति में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए. ये बातें गुरुवार को आनंदलोक के मासिक मुखपत्र आनंद क्रांति के लोकार्पण समारोह में समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति प्रह्लाद राय अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि हम अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लें और वर्तमान को निखारने के साथ भविष्य का सुंदर निर्माण करें. मुखपत्र लोकार्पणकर्ता उद्योगपति हरिप्रसाद कानोडिया ने कहा कि हमारे धर्म और हमारी संस्कृति ने सेवा को सर्वोपरि बताया है.
स्वामी विवेकानंद के बताये गये रास्ते पर चलते हुए सेवा के क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान अर्जित करने की जरूरत है. प्रधान अतिथि भानीराम सुरेका ने कहा कि वर्षों से समाज को अपना उल्लेखनीय योगदान देनेवाले आनंदलोक और आनंदलोक के प्राण पुरुष डीके सराफ की सेवा प्रंशसनीय और अनुकरणीय है.
इस दिशा में आनंद क्रांति का प्रकाशन संस्था की सेवा यात्रा को और व्यापक रूप प्रदान करेगा. आनंदलोक के ट्रस्टी भगवान दास अग्रवाल, लोक संस्कृति संसद के अध्यक्ष विश्वनाथ भुवालका, बाबू लाल धनानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे. आनंदलोक के प्रमुख देव कुमार सराफ ने कहा कि 35 साल से आनंदलोक चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है. हमारी कोशिश है कि और व्यापक रूप से समाज को हम अपनी सेवाएं दें. हमने राजारहाट में नये अस्पताल के लिए 180 कट्ठा भूमि खरीदने का संकल्प लिया है जिसमें से 120 कट्ठा भूमि खरीद ली गयी है और 60 कट्ठा भूमि खरीदी जानी बाकी है
इसके लिए उदारमना दानदाताओं से निवेदन है कि सहयोग का हाथ आगे बढ़ायें ताकि सभी के सहयोग से आनंदलोक के नये अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जा सके. उन्होंने कहा कि समाज का अतीत गौरवशाली रहा है. वर्तमान में अाडंबर व दिखावा हावी होता जा रहा है जिसमें मध्यम वर्ग पीसता जा रहा है. बुजुर्गों का मान भी अब पहले सा नहीं रहा.
इस दिशा में जागरूकता लाने के लिए हम सबको संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए. समाजसेवी गोरधन निगानिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, प्रयागराज बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में उपस्थिति दर्ज करायी. पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया. पिंकी झांझरिया ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के संयोजक रमेश नांगलिया ने धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement