उनके साथ चापदानी के पूर्व चेयरमैन भगवान दत्त तिवारी, माकपा नेता शिवपद भट्टाचार्य, संजय चटर्जी, कामख्या नारायण सिंह शामिल थे. इसके बाद ही शुभंकर सरकार पहुंचे. उनके साथ माकपा नेता पार्थसारथी रेज, स्वराज पाल, दीपेन चक्रवर्ती, सुदर्शन राय चौधरी, ब्रह्मदेव रबी दास आदि रहे. उसके बाद चंडीतल्ला से माकपा के आजम अली, उत्तरपाड़ा से श्रूतिराज प्रहराज, जंगीपाड़ा से पवित्र सिंह राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उधर सिंगुर से माकपा नेता रॉबिन देब और तारकेश्वर के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रछपाल सिंह चंदननगर एसडीओ कार्यालय पहुंचे.
Advertisement
मुजफ्फर, मन्नान, शुभंकर, रछपाल व रॉबिन देव ने किया नामांकन
हुगली. श्रीरामपुर कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह 11 बजे से तीन बजे तक काफी गहमागहमी रही. सत्ता और विपक्ष के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा करने को लेकर भारी उत्साह देखा गया. कई प्रत्याशी जुलूस के साथ आये तो कई चुपचाप ही आकर अपना नामांकन पत्र जमा कर गये. इनमें चापदानी से तृणमूल कांग्रेस के […]
हुगली. श्रीरामपुर कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह 11 बजे से तीन बजे तक काफी गहमागहमी रही. सत्ता और विपक्ष के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा करने को लेकर भारी उत्साह देखा गया. कई प्रत्याशी जुलूस के साथ आये तो कई चुपचाप ही आकर अपना नामांकन पत्र जमा कर गये. इनमें चापदानी से तृणमूल कांग्रेस के मुजफ्फर खान, कांग्रेस के अब्दुल मन्नान, श्रीरामपुर से कांग्रेस से शुभंकर सरकार, सिंगुर से माकपा के रॉबिन देब और तारकेश्वर से तृणमूल कांग्रेस के रछपाल सिंह सहित कई अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा दिया. सबसे पहले चापदानी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विजयी रह चुके अब्दुल मन्नान पहुंचे.
रछपाल के साथ तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन सामंत, वाइस चेयरमैन उत्तम कुंडू, निलेश पाण्डेय सहित अन्य कई नेता शामिल थे. मौके पर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गयी थी. हुगली जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं.
चापदानी के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी मुजफ्फर खान जुलूस के साथ नामाकंन पत्र जमा करने पहुंचे. उनके नाम का प्रस्ताव चापदानी नगर पालिका के चेयरमैन विनय कुमार, बैधवाटी नगर पालिका के चेयरमैन अरिंदम गुई, श्यामलेंदु मुखर्जी, प्रबीर पाल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement