Advertisement
दमदम: दो दिनों से मां की लाश के साथ सो रहा था बेटा
कोलकाता: दमदम थाना के दक्षिण पाड़ा के आम बागान इलाके से पुलिस ने मंगलवार को एक मकान से एक महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया. मृतका का नाम पूजा बनिक (42) बताया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने उसके दो दिन पहले मरने की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि पूजा […]
कोलकाता: दमदम थाना के दक्षिण पाड़ा के आम बागान इलाके से पुलिस ने मंगलवार को एक मकान से एक महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया. मृतका का नाम पूजा बनिक (42) बताया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने उसके दो दिन पहले मरने की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि पूजा का पति दिलीप बनिक काम के सिलसिले में महाराष्ट्र गया हुआ था. पूजा अपने 15 साल के बेटे आकाश बनिक के साथ रह रही थी. आकाश मानसिक रोगी बताया गया है.
इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव के पास से शराब के कुछ बोतल बरामद किये गये हैं, घर में उल्टी किया हुआ था. मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली है कि पूजा शराब पीती थी. सीपी श्री सिंह ने अत्याधिक शराब पीने के वजह से पूजा का दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत होने की आशंका जतायी है.
उन्होंने बताया कि पूजा की एक-दो दिन पहले ही मौत हुई है. बेटे ने मंगलवार को पड़ोसियों को बताया कि उसकी मां बिस्तर पर पड़ी हुई है. वह उठ नहीं रही है, इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमदम थाना की पुलिस को दी. मौत का कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement