22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : चार अप्रैल के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, 18 सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

पहले चरण के पहले अर्द्ध के लिए चार अप्रैल को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है. तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. कोलकाता : पहले चरण के पहले अर्द्ध के लिए आगामी चार अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए […]

पहले चरण के पहले अर्द्ध के लिए चार अप्रैल को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है. तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे.
कोलकाता : पहले चरण के पहले अर्द्ध के लिए आगामी चार अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 40,09,414 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुलिया में नौ सीटों के लिए मतदान होंगे. यहां कुल मतदाता 20,31,503 हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 10,48,448 और महिलाओं की संख्या 9,83,042 और तृतीय लिंग 13 हैं.
पश्चिम मेदिनीपुर में छह सीटों के लिए मतदान होंगे. यहां कुल मतदाता 13,30,623 हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 6,72,260 और महिलाओं की संख्या 6,58,361 और तृतीय लिंग की संख्या दो है. बांकुड़ा में तीन सीटों के लिए मतदान होंगे, जहां कुल मतदाता 6,47,288 हैं, जिनमें पुरुष 3,29,889 और महिलाएं 3,17,398 हैं. तृतीय लिंग का केवल एक मतदाता है.
पश्चिम मेदिनीपुर में 39 उम्मीदवार हैं, जिनमें 36 पुरुष व तीन महिलाएं हैं. पुरुलिया में 72 उम्मीदवार हैं. स्वीकृत राजनीतिक दलों की बात की जाये तो तीनों जिले मिला कर बसपा ने 5, भाजपा ने 18, माकपा ने 11, भाकपा ने 1, कांग्रेस ने पांच, फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक और तृणमूल ने 18 उम्मीदवार खड़े किये हैं, जिनमें 66 पुरुष व छह महिलाएं हैं. बांकुड़ा में कुल उम्मीदवार 22 हैं, जिनमें 20 पुरुष व दो महिला उम्मीदवार हैं.
तीनों जिले मिला कर कुल पोलिंग स्टेशन 4945 हैं, जबकि पोलिंग स्टेशन परिसर 4203 होंगे. संवेदनशील पोलिंग स्टेशन की संख्या पश्चिम मेदिनीपुर में 116, पुरुलिया में 1140 और बांकुड़ा में 706 हैं.
संवेदनशील परिसर तीनों जिले मिला कर 1741 हैं. सुरक्षा की बात की जाये तो हर माओवाद प्रभावित पोलिंग स्टेशन में न्यूनतम एक सेक्शन केंद्रीय बल और गैरमाओवाद प्रभावित पोलिंग स्टेशन में न्यूनतम आधा सेक्शन केंद्रीय बल रहेगा. इसके अलावा माओवाद प्रभावित इलाकों के लिए दो हेलीकॉप्टर गश्त लगायेंगे, आकाश पथ से नजरदारी की जायेगी.
किसी भी हादसे की स्थिति में एयर एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगा. इसके अलावा एंटी माइन डिवाइस (बारूदी सुरंग निरोधी उपकरण) भी मौजूद होगा. चुनाव की घोषणा के बाद पश्चिम मेदिनीपुर में 3893, पुरुलिया में 1814 और बांकुड़ा में 3276 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जमा किये गये हैं. गैर जमानती वारंटों को भी क्रियान्वित किया गया है. इसके तहत पश्चिम मेदिनीपुर में 1824, पुरुलिया में 836 और बांकुड़ा में 452 गैर जमानती वारंट क्रियान्वित किये गये हैं.
ऑब्सर्वर की संख्या पर नजर डालें तो जनरल ऑब्सर्वर पश्चिम मेदिनीपुर में पांच, पुरुलिया में छह और बांकुड़ा में तीन होंगे. एक्सपेंस ऑब्सर्वर पश्चिम मेदिनीपुर में दो, पुरुलिया में दो और बांकुड़ा में एक रहेंगे. पुलिस ऑब्सर्वर कुल तीन होंगे. अवेयरनेस ऑब्सर्वर तीन होंगे. माइक्रो ऑब्सर्वर की कुल तादाद 105 रहेगी. चुनाव कर्मियों की संख्या पर नजर डालें तो कुल चुनाव कर्मी 22 हजार 278 रहेंगे.
कोलकाता : बर्दवान के जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र में माकपा द्वारा इस्तेमाल में लाये जा रहे ‘अपमानजनक’ फ्लेक्स बोर्ड को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस तरह के तीन फ्लेक्स बोर्ड हटा दिये. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई रिपोर्ट के तहत चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने शिकायत को लेकर जांच की और इसी विधानसभा में तीन जगहों से फ्लेक्स बोर्ड हटा दिये.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि फ्लेक्स बोर्ड माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान के अपमानजनक चुनाव दुष्प्रचार का उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है और चुनाव आयोग की कार्रवाई के योग्य है. चुनाव आयोग ने कहा कि मामले का निपटान तत्काल प्रभाव से 31 मार्च को कर दिया गया. इसी दिन चुनाव आयोग के मोबाइल एप्प ‘समाधान’ के जरिये शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें