पांच वर्षों में उनकी अचल संपत्ति में 1,33,86,692 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि 2011 में डॉ पांजा की चल संपत्ति 1,87,25,437 रुपये थी, जो पांच वर्षों के बाद 2016 में बढ़कर 2,19,31,020 हो गयी है. पांच वर्षों में उनकी चल संपत्ति में 32,05,583 रुपये का इजाफा हुआ है. पांच वर्षों में डॉ. पांजा की कुल संपत्ति में 1,65,92,275 रुपये का इजाफा हुअा है. डॉ पांजा ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है तथा मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं. उसी तरह से डॉ. मानस भुईंया ने भी एनआरएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है.
Advertisement
खुलासा: पांच साल में संपत्ति एक करोड़ से अधिक बढ़ गयी
कोलकाता: 2011 में डॉ मानस भुईंया की कुल चल-अचल संपत्ति 1,46,62 971 रुपये थी, जो 2016 में बढ़कर 2,57,85,552 हो गयी, जबकि डॉ पांजा की 2011 में कुल चल-अचल संपत्ति 2,83,93,745 रुपये थी, जो 2016 में बढ़ कर 4,49,86,020 रुपये हो गयी. 2011 के विधानसभा चुनाव में डॉ भुईंया की ओर से दिये गये हलफनामे […]
कोलकाता: 2011 में डॉ मानस भुईंया की कुल चल-अचल संपत्ति 1,46,62 971 रुपये थी, जो 2016 में बढ़कर 2,57,85,552 हो गयी, जबकि डॉ पांजा की 2011 में कुल चल-अचल संपत्ति 2,83,93,745 रुपये थी, जो 2016 में बढ़ कर 4,49,86,020 रुपये हो गयी. 2011 के विधानसभा चुनाव में डॉ भुईंया की ओर से दिये गये हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 26,12,979 रुपये थी, जो 2016 में बढ़ कर 61,09,633 रुपये हो गयी है.
चल संपत्ति में कुल 34,966,511 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि 2011 के विधानसभा चुनाव के समय उनकी कुल अचल संपत्ति 1,20,49,992 रुपये थी, जो 2016 में बढ़कर 1,96,75,919 हो गयी. पांच वर्षों में अचल संपत्ति में 76,25,927 रुपये का इजाफा हुआ है. पांच वर्षों में कुल संपत्ति में 1,11,22,581 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि बाल व महिला कल्याण मामलों की मंत्री व श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ शशि पांजा की 2011 के विधानसभा चुनाव के समय अचल संपत्ति 69,68,308 रुपये की थी, जो 2016 में बढ़ कर 2,30,55,000 रुपये हो गयी.
फुटबाॅलर बाईचुंग भूटिया के पास 17 करोड़ की संपत्ति
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ रहे भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की. चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के अनुसार, भूटिया ने 2014-15 वित्त वर्ष में लगभग 35 लाख रुपये कमाये. सिक्किम के ये खिलाड़ी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य चुनाव मैदान में हैं. उनके पास एक आॅडी कार, आभूषण, बैंक बैलेंस और निवेश सहित 3.88 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि सिक्किम और कोलकाता में कई पैतृक भूखंडों सहित 13.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. भारतीय फुटबाॅल टीम के पूर्व कप्तान दार्जिलिंग सीट से तृणमूल के टिकट पर वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वह हार गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement