यानी अब तक कुल 7,24,91,859 रुपये जब्त किये गये हैं. श्री भट्टाचार्य ने अब तक मिली शिकायतों का भी ब्योरा दिया. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9914 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 8898 का निबटारा कर दिया गया है और 1016 निबटारे की प्रक्रिया में हैं. इनमें से राजनीतिक दलों से 5276 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 4765 का निबटारा हो चुका है और 511 निबटारे की प्रक्रिया में हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग से पहली बार निर्देश आया है कि उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम यानी कि जहां इवीएम मतदान के बाद रखी जायेंगी, वहां की सुरक्षा का जायजा लेने की अनुमति होगी. इसके अलावा सीसीटीवी के द्वारा भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि अब तक 6871 लीटर अवैध शराब चुनाव आयोग द्वारा जब्त की गयी है.