चौधरी ने आरोप लगाया कि सारधा से लेकर नारदा तक भ्रष्टाचार के मामलों में पार्टी को बचाने के लिए उन्होंने भाजपा खेमे में शरण ली है.राज्य कांग्रेस अध्यक्ष का इशारा क्रमश: चिटफंड घोटाले और हालिया स्टिंग ऑपरेशन की ओर था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को एक काल्पनिक कंपनी में हिस्सेदारी के बदले में कथित तौर पर उसे सुविधाएं देने का वादा करते हुए या कथित रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था.
श्री चौधरी ने आरोप लगाया : भाजपा उन्हें (तृणमूल कांग्रेस को) भ्रष्टाचार के मामलों में बचा रही है. दोनों ही फिक्स किया हुआ मैच खेल रहे हैं और लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं.