इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के साथ माकपा की ओर से वार्ड नं. 79 के कंवेनर भूपेंद्र ने खासकर वामपंथी विचारधारा के लोगों को बताया कि इस बार वह राकेश सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें. भूपेंद्र ने संवाददाता को बताया कि पोर्ट इलाके में हाल के वर्षों में आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं और इसलिए इस बार मतदाता अपने इलाके का प्रतिनिधि बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
जनसंपर्क अभियान से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम भूकैलाश कंचन कॉलोनी और हाइड रोड के इलाकों से होकर गुजरा. इस जनसंपर्क अभियान में स्थानीय नेता देवराज यादव, अमित चौरसिया, संजीव सिंह सहित कई अन्य नेता सक्रिय दिखे.