इनमें एक रिवॉल्वर, एक पिस्तौल, चार देसी पिस्तौल व एक पाइप गन शामिल है. जवानों ने अब तक आठ कारतूस भी जब्त किये हैं. इसके अलावा विभिन्न इलाकों से 124 देसी बम, तीन किलो आइईडी तथा 80 किलो बारूद जवानों को मिले हैं. साथ ही अब तक सात लाख 70 हजार रुपये नकद जब्त किये गये हैं. जवानों ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किये हैं. इनमें चार किलो हेरोइन, 6.7 किलो अफीम, 30 किलो गांजा, दो हजार लीटर देसी शराब शामिल है.
Advertisement
चुनाव पूर्व हथियारों की बरामदगी जारी
कोलकाता. विधानसभा चुनाव के पहले जिलों में तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय बल के जवान छापेमारी में बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक तथा लाखों रुपये जब्त कर रहे हैं. रविवार तक 15 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. गश्त लगाने के दौरान रविवार देर रात तक केंद्रीय बल के जवानों ने नौ आग्नेयास्त्र जब्त किये […]
कोलकाता. विधानसभा चुनाव के पहले जिलों में तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय बल के जवान छापेमारी में बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक तथा लाखों रुपये जब्त कर रहे हैं. रविवार तक 15 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. गश्त लगाने के दौरान रविवार देर रात तक केंद्रीय बल के जवानों ने नौ आग्नेयास्त्र जब्त किये हैं.
अलीपुर में हथियार के साथ गिरफ्तार
अलीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर इलाके से हथियार के साथ मिराजुद्दीन खान उर्फ मेहराज नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक रिवॉल्वर व एक कारतूस जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि रविवार रात उसे गिरफ्तार किया गया. वह मूलत: इकबालपुर इलाके का रहनेवाला है, लेकिन अक्सर अलीपुर इलाके में अपने गैंग के साथ लोगों को परेशान किया करता था. उसके खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थीं. लिहाजा गुप्त जानकारी के आधार पर, रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement