कोलकाता. प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. जय प्रकाश मजुमदार, असीम सरकार और शिशिर बाजोरिया ने चुनाव आयोग को एक समाचार पत्र की खबर के हवाले से आशंका जतायी कि राज्य के कुछ जिलों में राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों का […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. जय प्रकाश मजुमदार, असीम सरकार और शिशिर बाजोरिया ने चुनाव आयोग को एक समाचार पत्र की खबर के हवाले से आशंका जतायी कि राज्य के कुछ जिलों में राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों का जमावड़ा किया जा रहा है. इससे चुनाव के दौरान भारी हिंसा की आशंका है.
लिहाजा चुनाव आयोग इस संंबध में हस्तक्षेप करे. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित जिले के चुनाव अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उन्हें इस संंबंध में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का कदम उठाया जायेगा. इधर प्रदेश भाजपा की ओर से तृणमूल के वीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के संंबंध में भी आशंका व्यक्त की गयी है. भाजपा की ओर से श्री मंडल के हालिया बयानों का हवाला दिया गया है. हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक इस संबंध में उन्हें भाजपा की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
जबरेश्वर मंदिर में मत्था टेक रितेश तिवारी ने शुरू किया प्रचार
चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ रहे रितेश तिवारी ने रविवार को इलाके के जबरेश्वर मंदिर में मत्था टेक और पूजा पाठ कर चुनाव प्रचार शुरू किया. जकरिया स्ट्रीट से शुरू हुआ चुनाव कैंपेन ताराचंद्र स्ट्रीट, मंदिर स्ट्रीट होते हुए चौरंगी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में हुआ. इस दौरान रितेश तिवारी ने इलाके के महिलाओं, बड़े-बुढ़े और युवाओं से आग्रह किया कि वे एक बार भाजपा को मौका दे. इस दौरान रितेश तिवारी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा की महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुये.