आरोपी तृणमूल कांग्रेस का बाखराबाद का अंचल सभापति है. उसके घर से नौ ताजा बम, एक पाइपगन तथा कई कारतूस बरामद होने से हर ओर सनसनी फैली हुई है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि उसने अपने घर के निकट ही पोस्ते की खेती की थी. वहीं पर वह अफीम तथा ब्राउन शुगर बनाने का काम करता था. पुलिस का मानना है कि गुप्त तरीके से पिछले दो साल से वह इस काम को संचालित कर रहा था. हांलाकि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. कोलकाता में सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को नशे के इस कारोबार की गुप्त जानकारी मिली. उसके बाद छह अधिकारी मालदा पहुंचे.
वैष्णवनगर थाना पुलिस को साथ लेकर सुबोध प्रमाणिक के घर पर धावा बोला गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. घर के अंदर छापामारी के बाद अफीम बरामद हुआ. इसके अलावा अफीम तथा ब्राउन शुगर बनाने के कई उपकरण भी उसके वहां से बरामद किये गये हैं. उसके दूर के एक भाई तानू प्रमाणिक तथा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां से बांग्लादेश तथा नेपाल में ड्रग्स की तस्करी की जाती थी. कोलकाता तथा मुंबई में भी आरोपी तृणमूल नेता ने अपने एजेंट बना रखे थे.
इस बीच, अफीम तथा हथियार के साथ एक नेता की गिरफ्तारी से विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल खेमे में खलबली है. जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा है कि अफीम तथा आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तार होने की खबर उन्हें मिली है. वह तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है या नहीं, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते. वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का कहना है कि नारकोटिक ब्यूरो के निर्देशानुसार पुलिस ने कार्रवाई की है.