पुलिस ने बताया कि वह इलाके में लोगों को काफी परेशान कर रहा था. उसके खिलाफ काफी शिकायतें दर्ज की गयी थीं. इस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.
दूसरी गिरफ्तारी उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में हुई. यहां गोपाल बहादुर थापा उर्फ नाडू (24) नामक एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर व एक कारतूस पुलिस को मिला है. उसे मंगलवार देर रात इलाके में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया. तीसरी घटना उत्तर कोलकाता के टाला इलाके की है. यहां गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छोटू सरदार (19) को एक पिस्तौल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों को तलाश रही है.