Advertisement
शांतिलाल जैन की घर वापसी, कहा भाजपा का पुराना सिपाही हूं
भाजपा के लिए प्रचार करेंगे शांतिलाल, होगा फायदा : दिलीप घोष कोलकाता : सीटीसी के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन की भाजपा में वापसी हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें भाजपा का झंडा देकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलायी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने […]
भाजपा के लिए प्रचार करेंगे शांतिलाल, होगा फायदा : दिलीप घोष
कोलकाता : सीटीसी के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन की भाजपा में वापसी हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें भाजपा का झंडा देकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलायी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शांतिलाल जैन ने कहा : आज मेरी घर वापसी हुई है. मैं कुछ वर्षों के लिए पार्टी से जरूर दूर रहा, लेकिन मेरी विचारधारा हमेशा से ही भाजपा की ही रही है.
आने वाले समय में एक सिपाही की तरह पार्टी की सेवा करूंगा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शांतिलाल जैन को बधाई देते हुए कहा कि श्री जैन 45 साल के अपने राजनीतिक जीवन में 35 वर्षों तक जनसंघ और भाजपा से जुड़े रहे. वह काफी अनुभवी व्यक्ति हैं. पिछले पांच वर्षों से राजनीति से अलग रहने के बाद आज वह फिर भाजपा में शामिल हुए.
श्री घोष ने कहा कि शांतिलाल जैन के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शांतिलाल जैन उनके खड़गपुर टाउन विधानसभा में उनके लिए प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि 2011 में सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने शांतिलाल जैन को सीटीसी का चेयरमैन बनाया था, लेकिन सीटीसी की कुछ जमीनों को बेचने को लेकर तत्कालीन परिवहन मंत्री मदन मित्रा के साथ उनका विवाद हो गया. विवाद के बाद 29 नवंबर 2013 को उन्हें सीटीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कुछ दिनों बाद वह तृणमूल कांग्रेस से भी अलग हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement