हल्दिया मामले में बोले राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी
कोलकाता : केंद्र सरकार द्वारा हल्दिया में पर्यावरण का हवाला देते हुए लगायी गयी रोक से राज्य को काफी नुकसान हुआ है. इस रोक से बंगाल में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धक्का लगा है.
इसके अलावा राज्य सरकार ने नयाचर में 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर पावर प्लांट व पर्यटन उद्योग का विकास करने की योजना बनायी है, लेकिन पर्यावरण विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस योजना पर भी काम आगे नहीं बढ़ रहा है. ये बातें शनिवार को राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने आइटी पार्क के उदघाटन समारोह के दौरान कहीं.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही हल्दिया पर लगे बैन को हटा दिया है और तब से यहां निवेश करने के लिए इच्छुक कंपनियों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन फिर भी हल्दिया को जो नुकसान हो चुका है, उसकी भरपाई करने में अभी काफी समय लगेगा.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यहां नये उद्योग लगाने के लिए सभी प्रकार की अनुमति देने की समय सीमा को तीन महीने से घटा कर अब 45 दिन कर दिया है.