Advertisement
कुणाल का बदला सुर, तृणमूल की जीत का किया दावा, प्रत्याशी बनने पर मदन को दी बधाई
कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष हर बार अदालत में पेशी के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ बगावती सुर अलापते रहे हैं, लेकिन मंगलवार को विधाननगर कोर्ट में पेशी के दौरान कुणाल घोष की जुबां पर इसके विपरीत सुर देखे. सारधा घोटाले के एक […]
कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष हर बार अदालत में पेशी के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ बगावती सुर अलापते रहे हैं, लेकिन मंगलवार को विधाननगर कोर्ट में पेशी के दौरान कुणाल घोष की जुबां पर इसके विपरीत सुर देखे.
सारधा घोटाले के एक मामले में कुणाल घोष को विधाननगर कोर्ट में पेश करने के ले लिये लाया गया था. इस दौरान चुनाव के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कुणाल ने कहा : इस बार भी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ही भारी मतों से जीत हासिल कर फिर से सत्ता में आयेगी.
उन्होंने कहा कि मैंने उम्मीदवारों की सूची देखी है. इस बार भी चुनाव में कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा को टिकट मिलने पर कुणाल घोष ने उन्हें बधाई दी.
पहले तृणमूल के िखलाफ ही बोलते थे
सारधा मामले में गिरफ्तार होने के बाद कुणाल घोष अदालत में पेशी के दौरान लगातार सत्ताधारी दल के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसके कारण उन्हें अदालत में हर बार बोलने के पहले रोकने की कोशिश की जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement