Advertisement
लूट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : लूट की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. घटना रिजेंट पार्क थाना इलाके की है. आरोपी का नाम शुभाशीष दास (38) बताया गया है. वह सरसुना का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे आरोपी मूर एवेन्यू स्थित एक कंप्यूटर के आउटलेट में गया. वहां […]
कोलकाता : लूट की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. घटना रिजेंट पार्क थाना इलाके की है. आरोपी का नाम शुभाशीष दास (38) बताया गया है. वह सरसुना का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे आरोपी मूर एवेन्यू स्थित एक कंप्यूटर के आउटलेट में गया. वहां आउटलेट के मालिक शुभम चटर्जी को दो लैपटॉप देने को कहा.
आरोप के अनुसार अचानक शुभाषीष ने शुभम के मुंह पर तरल पदार्थ संबंधी कुछ स्प्रे कर दिया. आरोपी ने लोहे की पाइप दिखा कर जबरन लैपटॉप लेने की कोशिश की, तभी शुभम ने सुरक्षा के लिए आउटलेट में लगाया गया अलार्म बजा दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 393 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement