जिसमें उसने लिखा है : मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. मैं खुद की बीमारी के कारण जान दे रहा हूं. कियॉस्क में उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद सूरज तमांग ने बताया कि वह देर रात तक ड्यूटी करने के बाद आसपास टहलने के लिए सुबह पांच बजे कियॉस्क से बाहर निकला था. इसी दौरान यह घटना घटी. मृतक के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि चांदू के पैर में कुछ बीमारी थी. इसके अलावा हाल ही में उसके शरीर में भी कुछ शारीरिक बीमारी का पता चला था.
Advertisement
दु:खद: ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल ने खुद को मार ली गोली
कोलकाता: ड्यूटी के दौरान कोलकाता पुलिस के एक कर्मी ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार कर जान दे दी. मृत कांस्टेबल का नाम चांदू मांडी (48) है. वह हावड़ा के जगतबल्लभपुर का रहनेवाला था. कोलकाता पुलिस में वह कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. श्यामपुकुर थाने में उसकी पोस्टिंग थी. प्राप्त जानकारी के […]
कोलकाता: ड्यूटी के दौरान कोलकाता पुलिस के एक कर्मी ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार कर जान दे दी. मृत कांस्टेबल का नाम चांदू मांडी (48) है. वह हावड़ा के जगतबल्लभपुर का रहनेवाला था. कोलकाता पुलिस में वह कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. श्यामपुकुर थाने में उसकी पोस्टिंग थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास पुलिस कियॉस्क में सोमवार रात उसकी ड्यूटी थी. उसके साथ सूरज तमांग नामक एक होमगार्ड भी ड्यूटी पर था. मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे कियॉस्क के अंदर चांदू का शव लहूलुहान हालत में पड़ा पाया गया. फौरन उसे आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच में काफी पहले मौत हो जाने की घोषणा की. खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
प्राथमिक जांच में श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने बताया कि कियॉस्क से एक सुसाइड नोट मिला है.
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इन्हीं परेशानियों के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विभागीय जांच के निर्देश दिये गये है. मंगलवार सुबह घटी इस घटना से पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement