यहां से कूड़ों को उठाकर बेलगछिया ग्राउंड पर डपिंग किया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित नगर निगम के मेयर डाक्टर रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि कोलकाता में काम्पेक्टर मशीन पहले से है लेकिन हावड़ा में यह पहली बार चालू हुआ है.
इस मशीन से शहर में सफाई व्यवस्था आैर अधिक बेहतर होगी. मेयर ने एमआइसी गौतम चौधरी व वार्ड 14 की पार्षद लक्खी साहनी को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना को क्रियान्वित करने में दोनों ने काफी प्रयास किया है. दोनों की मेहनत से आज यह संभव हुआ है. तीन करोड़ की लागत से हावड़ा मछली बाजार के पास इस स्टेशन को बनाया गया है. एमआइसी श्री चौधरी ने कहा कि शहर में कुल नौ जगहों पर ये स्टेशन आैर बनाये जायेंगे. इस मौके पर नगर निगम के सभी एमआइसी व पार्षद उपस्थित थे.