21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यवाहक प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े छात्र

मालदा: मालदा के चांचल कॉलेज में जारी छात्र आंदोलन के थमने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. आज रविवार होने की वजह से कॉलेज परिसर में शांति है, लेकिन कल सोमवार से छात्र एक बार फिर से आंदोलन के लिए निकलेंगे. आंदोलनरत छात्र संगठन एसएफआई तथा छात्र परिषद ने इस बात का ऐलान भी […]

मालदा: मालदा के चांचल कॉलेज में जारी छात्र आंदोलन के थमने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. आज रविवार होने की वजह से कॉलेज परिसर में शांति है, लेकिन कल सोमवार से छात्र एक बार फिर से आंदोलन के लिए निकलेंगे. आंदोलनरत छात्र संगठन एसएफआई तथा छात्र परिषद ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है. इस बीच, पुलिस ने 34 घंटे बाद कार्रवाई करते हुए कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल तपेश लाहिड़ी को घेराव मुक्त करा लिया है.

दोनों छात्र संगठनों के सदस्यों ने उनका घेराव कर रखा था. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें घर पहुंचा दिया है. चांचल महकमा के पुलिस अधिकारी राणा मुखर्जी ने कहा है कि कॉलेज परिसर में पुलिस की तैनाती रहेगी. कार्यकारी प्रिंसिपल तपेश लाहिड़ी को घेराव मुक्त कराकर उन्हें घर पहुंचा दिया गया है. दूसरी तरफ छात्र परिषद ने एक बार फिर से श्री लाहिड़ी पर निशाना साधा है. छात्र परिषद नेता फिरदौस इस्लाम ने कहा है कि श्री लाहिड़ी की गलती की वजह से सैकड़ों छात्र फार्म नहीं भर पाये हैं. यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इन छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा. फिरदौस इस्लाम ने साफ-साफ कहा कि वह लोग आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.

उन्होंने तपेश लाहिड़ी को चांचल कॉलेज से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उनको हटाया नहीं जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई ने भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है. एसएफआई नेता अमितेश पांडे का कहना कि तपेश लाहिड़ी को यहां से हटाना उनकी सबसे बड़ी मांग है. जब तक यह मांग मानी नहीं जाती, तब तक सभी छात्र आंदोलन जारी रखेंगे़ यहां उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले फार्म नहीं भर पाने की वजह से चांचल कॉलेज के छात्रों का गुस्सा भड़क गया था़.

गुस्साये छात्रों ने बृहस्पतिवार से ही कॉलेज के कार्यकारी अध्यक्ष का घेराव कर रखा था. इस आंदोलन को लेकर माकपा के छात्र संगठन एसएफआई तथा कांग्रेस के छात्र संगठन छात्र परिषद के समर्थक एक हो गये हैं. बीस फरवरी से बीए, बीएससी तथा कॉमर्स में डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए फार्म भरने का काम शुरू हुआ था. फार्म भरने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार 25 फरवरी तक थी. ढाई हजार विद्यार्थियों में से 650 फार्म नहीं भर पाये हैं. उसके पहले ही फार्म खत्म होने की घोषणा कर दी गई. उसके बाद ही छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया. आरोप है कि गुस्साये छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें