कोलकाता. विधानसभा चुनान के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी तैयारी में जुट गयी है. इसीके तहत शनिवार को प्रदेश भाजपा की तरफ से कोलकाता में बूथ चलो अभियान की शुरुआत हुई. बूथ चलो अभियान में भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सह प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान नेता घर-घर पहुंचे और मतदाताओं से विजयश्री का आशीर्वाद मांगा.
हालांकि इस दौरान जनता ने भी जहां आशीर्वाद दिया, वहीं कुछ ने आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया. बूथ चलो अभियान के प्रथम दिन कोलकाता के विभिन्न विधानसभा अंचलों मे कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के पास पहुंचे. चौरंगी विधानसभा अंतर्गत वार्ड 45 में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने इलाके के मतदाताओं के साथ चर्चा की और उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा. उनके साथ जिला महामंत्री राजेश राय, सचिव रतन बैद्य, चौरंगी मंडल अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष कपिल जायसवाल व सतीश सिंह, जिला युवा मोरचा अध्यक्ष कुशल पांडेय, वार्ड अध्यक्ष कमलजीत पांडेय उपस्थित थे. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि किसी भी पार्टी को विजयश्री दिलाने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
मानिकतल्ला मंडल में पहुंचे दिलीप घोष : बूथ चलो अभियान में मानिकतल्ला मंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मंडल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं का मन टटोला. उन्होंने जनता से भाजपा को जीत दिला कर सरकार में लाने की मांग की. मौके पर मंडल के भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जोड़ासांकू विधानसभा में पहुंचे राहुल सिन्हा : बूथ चलो अभियान में जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र का कमान संभाला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा जोड़ासांकू इलाके विभिन्न इलाकों में गये. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि जो सरकार देशद्रोहियों को पनाह देती हो वह राष्ट्र और प्रदेश की सेहत के लिए ठीक नहीं है. प्रदेश की जनता इस विधानसभा चुनाव में उन्हें जबाव देगी. जोड़ासाकूं विधानसभा में बूथ चलो अभियान में जिला उपाध्यक्ष चंदा खरवार, पार्षद विजय ओझा, जिला महासचिव आशीष जैन, जिला सचिव सुनील हर्ष, मदन लाल गुप्ता ,लक्ष्मी ओझा, पंकज सिंहानिया, भरत जोशी, आनंद खरवार सहित कई नेता उपस्थित थे.
श्यामपुकुर विधानसभा : राज्य महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी पहुंचे : श्यामपुकुर विधानसभा में राज्य महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी ने उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, महासचिव पूर्णिमा कोठारी, उपाध्यक्ष गीता राय, प्रभात जैन, बृजेश बागड़ी, गणेश धनानिया के साथ घर-घर गये और जनता का मन टटोला. मौके पर संतोष सिंह, भूपेश जैन, धर्मेंद्र त्रिपाठी, कौशिक व बाप्पा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.