कोलकाता. केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने गुरुवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, जूट आयुक्त डॉ सुब्रत गुप्ता, इज्मा के अध्यक्ष मनीष पोद्दार, उपाध्यक्ष राघव गुप्ता, विभिन्न जूट मिलों के मालिकों के साथ एक निजी होटल में बैठक की. जूट उद्योग की स्थिति पर हुई बैठक की अध्यक्षता श्री गंगवार ने खुद की. बैठक में इज्मा की ओर से कच्चे जूट की कमी, जूट की कीमत में वृद्धि व केंद्र सरकार द्वारा जूट की सरकारी खरीदारी सहित विभिन्न मुद्दे उठाये गये हैं.
वहीं, जूट मिल मालिकों ने बांग्लादेश सरकार द्वारा कच्चे जूट के निर्यात बंद करने को लेकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार से बातचीत करने की अपील की. बैठक में श्री गंगवार ने कहा कि बंगाल सरकार के साथ मिल कर केंद्र सरकार जूट उद्योग के लिए दीर्घमियादी व अल्पमियादी योजना बनायेगी, ताकि जूट उद्योग को संकट से उबारा जा सके.
बैठक में श्री गंगवार ने साफ कर दिया कि सरकार चाहती है कि जूट मिलें चलें और केंद्र सरकार की जूट उत्पादों की मांग पूरी की जा सके.राज्य के मंत्री मलय घटक ने भी जूट मिलों के खुले रहने व उत्पादन जारी रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि जूट मिलों में निरंतर काम होता रहे. वहीं, इज्मा के सदस्यों ने जूट की कीमत व बकाया बोनस आदि का मुद्दा उठाया.
दूसरी ओर, केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय जूट के विभिन्न तरह के उत्पाद के निर्माण पर जोर दे रहा है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को नेशनल जूट बोर्ड के तत्वावधान में जूट उत्पादों की विविधता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस संगोष्ठी में श्री गंगवार के साथ-साथ केंद्रीय वस्त्र सचिव रश्मि वर्मा, संयुक्त सचिव (वस्त्र) ए मधुकुमार रेड्डी तथा जूट आयुक्त सुब्रत गुप्ता उपस्थित रहेंगे.