कोलकाता: दो गाड़ियों और फिर पुलिस का बैिरकेड को धक्का मारकर स्कॉरपियो कार के साथ भाग रहे तृणमूल के एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम कनिष्क मजुमदार उर्फ बुरान (25) बताया गया है. वह तृणमूल छात्र परिषद का युवा नेता है. झारखंड के बोकारो के एएसपी एसएस सूर्यवंशी की मदद से […]
कोलकाता: दो गाड़ियों और फिर पुलिस का बैिरकेड को धक्का मारकर स्कॉरपियो कार के साथ भाग रहे तृणमूल के एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम कनिष्क मजुमदार उर्फ बुरान (25) बताया गया है. वह तृणमूल छात्र परिषद का युवा नेता है. झारखंड के बोकारो के एएसपी एसएस सूर्यवंशी की मदद से उसे गरियाहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस घटना में एक अज्ञात राहगीर की मौत हो गयी, जबकि लक्जरी टैक्सी के चालक उमेश यादव (35) को गंभीर चोट आयी है. आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की िशकायत दर्ज की गयी है.
क्या है घटना : पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात कसबा इलाके से तेज रफ्तार के साथ एक स्कॉरपियो बिजन सेतु की तरफ आ रही थी. अचानक उसने गरियाहाट रोड व कॉनफिल्ड रोड में एक िनजी कार को धक्का मार दिया. इसके बाद वह एक लक्जरी कार को धक्का मारते हुए आगे निकल गयी. इसके बाद फिर से यू टर्न करने के बाद वह कार भागने लगी. उसी समय झारखंड के बोकारो के एएसपी एसएस सूर्यवंशी वहां से गुजर रहे थे.
उन्होंने स्कॉरपियो लेकर भाग रहे तृणमूल छात्र परिषद के युवा नेता कनिष्क मजुमदार को पकड़ लिया. इसके बाद लालबाजार को फोन कर सारी घटना बतायी. लालबाजार से गरियाहाट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. बाद में पुलिस ने कनिष्क को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने के बाद उसे जमानत मिल गयी. पुिलस ने बताया िक चूंिक घटना में एक राहगीर की मौत हुई है, इसलिए उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जल्द फिर से उसे गिरफ्तार किया जायेगा.