22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी क्षमता को पहचानें महिलाएं : विद्या बालन

कोलकाता : महिलाएं किसी भी धारणा पर चलने के बजाय अपनी बुद्धि से काम लें. चाहे महिला कामकाजी हो या गृहिणी, हर महिला में अपार क्षमता व संभावना है. उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने की जरूरत है. फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने बुधवार को महानगर में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 72 प्रतिशत महिलाएं […]

कोलकाता : महिलाएं किसी भी धारणा पर चलने के बजाय अपनी बुद्धि से काम लें. चाहे महिला कामकाजी हो या गृहिणी, हर महिला में अपार क्षमता व संभावना है. उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने की जरूरत है. फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने बुधवार को महानगर में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 72 प्रतिशत महिलाएं इस बात से सहमत हैं कि कामकाजी महिलाओं को उनके लुक्स व उनके कपड़ों के आधार पर जज किया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है.
प्रतिभा किसी मापंदड की मोहताज नहीं होती है. महिलाओं को अपनी मंजिल पाने के लिए रुढ़ीवादी फैसलों से उबरने की जरूरत है. महानगर में निहार नैचुरल्स आइएम कैपेबिल नेशनल रिपोर्ट जारी करने आयीं विद्या बालन ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में निहार हमेशा महिलाओं के मन की आवाज के लिए खड़ा रही है, जिससे वे अपनी ताकत को पहचान सकें. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री ने कहा कि महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध की प्रथा सही नहीं है. इसका विरोध हो रहा है, यह अच्छी बात है. विद्या बालन ने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिन्हें केवल पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है.
वहां महिलाएं केवल पृष्ठभूमि में होती हैं, लेकिन आज वर्जित क्षेत्रों में भी महिलाओं की पहुंच बढ़ रही है. इसका उदाहरण हैं फायर फाइटर हर्षिनी कान्हेकर. इस महिला ने पुरुषों के क्षेत्र में प्रवेश कर एक अलग मिसाल कायम की है. कार्यक्रम में निहार द्वारा प्रमोट की गयीं हषिर्नी व क्लासीकल डांसर रुबी घोष ने भी अपने अनुभव साझा किये. एक सवाल के जवाब में विद्या ने कहा कि वह कहानी 2 के लिए अगले महीने फिर यहां आयेंगी.
जुलाई में वह फिल्म बेगम जान के लिए काम करेंगी. अमिताभ बच्चन के साथ काम कर उनके अंदर एक नयी ऊर्जा आ जाती है. अभिनय के प्रति उनका जुनून देख कर उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बहुत जल्दी वह दो बंगला फिल्म निदेशकों के साथ भी काम करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें