27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीने से लापता है छठी कक्षा की छात्रा

मालदा. छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पिछले एक महीने से लापता है. परिवार के लोग उसकी तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले की शिकायत चांचल थाना पुलिस से भी की गई है. परिवार वालों ने पुलिस पर इस दिशा में कोई भी […]

मालदा. छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पिछले एक महीने से लापता है. परिवार के लोग उसकी तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले की शिकायत चांचल थाना पुलिस से भी की गई है. परिवार वालों ने पुलिस पर इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है. बेटी को पाने तथा न्याय की आस में परिवार के लोगों ने मालदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रसुन्न बनर्जी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया लेकिन उससका कोई भी लाभ नहीं हुआ है. यह घटना चांचल थाना के अधीन अलीकुंडा ग्राम पंचायत के घुरियाल गांव की है.

पुलिस से कोई मदद नहीं मिलने के बाद लापता छात्रा की मां ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगायी है. परिवार के लोगों ने यहां के मानवाधिकार संगठन गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की. लापता छात्रा की मां का कहना है कि इस मामले में तीन पड़ोसी युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. उन्हें शक है कि इन लोगों ने उनकी बेटी को कहीं बेच दिया है. थाने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी इन युवकों के बारे जानकारी उपलब्ध करायी गई. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाध्य होकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांचल थाना के घुरियाल गांव की रहने वाली कलावती दास की तीन बेटियां हैं. इसमें से सबसे छोटी सोना मणि दास (14) कनुआ हाईस्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है. उसके पिता की मौत कई वर्ष पहले ही हार्ट अटैक की वजह से हो चुकी है.

परिवार की सारी जिम्मेदारी कलावती दास पर है. 7 जनवरी को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के बाद लक्ष्मणपुर गांव में अपने दीदी के घर जा रही थी. आरोप है कि उसी दौरान दो युवकों ने उसे उठा लिया. घर के लोगों को स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दी. इस मामले में पड़ोसी बेलाल अली, रहीम अली एवं अस्मारूल अली के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. 8 जनवरी को इन तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद 25 जनवरी को छात्रा की मां ने एसपी से मुलाकात कर एक शिकायत दर्ज करा दी. छात्रा की मां का कहना है कि अभी तक बेटी की कोई खोज-खबर नहीं है. छात्रा की मां कलावती दास ने आगे कहा कि इन तीनों युवकों की कुनजर उनकी बेटी पर थी. इन लोगों ने बेटी का अपहरण कर किसी महिला तस्कर गिरोह को बेच दिया है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायेंगी.

क्या कहते हैं मानवाधिकार संगठन के सचिव

मालदा गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति के सचिव जीशू राय चौधरी का कहना है कि एक महीने से छात्रा लापता है. तीन अभियुक्तों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है. पुलिस को छात्रा की तलाश करनी चाहिए. तीनों आरोपी युवक इसी इलाके में घुम रहे हैं और पुलिस चुप्पी साधे बैठी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि एक छात्रा के लापता होने की शिकायत उनसे की गई है और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. चांचल थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है. पुलिस छात्रा के घर गई थी. उसके बाद आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. सभी आरोपी फरार हैं. छात्रा को बरामद करने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें