हावड़ा. हावड़ा जनरल अस्पताल के मेंटल वार्ड में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. वार्ड में पांच मानसिक रूप से विकलांग मरीज मौजूद थे. आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी गयी. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची व दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षाकर्मियों ने सभी मरीजों को सुरक्षित वार्ड से बाहर निकाल लिया.
अनुमान है कि जलती सिगरेट की चिनगारी कंबल में गिरने से आग लगी होगी. हालांकि आग कैसे लगी, इस बारे में पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक नारायण चटर्जी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.