इलाके में समीर मंडल की दवा और फर्नीचर की दुकान है. ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए गुजरात पुलिस ने उसे मालदा अदालत में पेश किया. गिरफ्तारी के समय समीर के पास से नकली नोट बरामद नहीं हुए हैं. मालदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने समीर मंडल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Advertisement
गुजरात नकली नोट कांड की जांच पहुंची मालदा
मालदा: तीन महीने पहले दस लाख रुपये के नकली नोट सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करनेवाली गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इसकी जांच के लिए मालदा पहुंची है. गुजरात क्राइम ब्रांच ने नकली नोट मामले में मालदा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर रात मालदा के वैष्णव नगर थाना अंतर्गत […]
मालदा: तीन महीने पहले दस लाख रुपये के नकली नोट सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करनेवाली गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इसकी जांच के लिए मालदा पहुंची है. गुजरात क्राइम ब्रांच ने नकली नोट मामले में मालदा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर रात मालदा के वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कुम्भीरा ग्राम पंचायत के पारदेउना पुर गांव से समीर मंडल (37) नामक एक व्यवसायी को गुजरात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 के नवंबर महीने में गुजरात के अहमदाबाद शहर के चूहानूरा इलाके से दस लाख रुपये के नकली नोट सहित बाबू मूल्ला (49) को गिरफ्तार किया गया था. बाबू मूल्ला चूहानूरा इलाके का ही निवासी है. इसके साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी रईस शेख (29) एवं दिल्ली निवासी मुहम्मद इसरार शेख (33) को गिरफ्तार किया गया था. बाबू मुल्ला गुजरात में वैन रिक्शा चलाता था. जांच के दौरान गुजरात पुलिस को पता लगा कि बाबू मुल्ला कुख्यात अब्दुल लतीफ गैंग का सदस्य है. वहीं इसरार शेख ने एक रोगी की चिकित्सा कराने के नाम पर बाबू मुल्ला से संपर्क किया था. इन तीनों के पास से दस लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये थे. ये नोट 500 और 1000 के थे. इन तीनों के बयान के आधार पर गुजरात क्राइम ब्रांच मालदा के समीर मंडल तक पहुंची.
गुजरात पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी बीडी जाडेजा ने बताया कि मालदा के कालियाचक एवं वैष्णव नगर इलाके से नकली नोट देश के विभिन्न भागों में पहुंचाये जा रहे हैं. बांग्लादेश से नकली नोट मालदा पहुंचते हैं एवं एजेंट के माध्यम से ये देश भर में फैलाये जाते हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद नकली नोट के कारोबार का दायरा इतनी तेजी से बढ़ने से हम हैरान हैं. जाडेजा ने कहा कि ऐसा लगता है कि मालदा सीमावर्ती इलाके में निवास करनेवाले गरीब लोगों को इस कारोबार में एक मुहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में अंतरराष्ट्रीय गिरोह काम कर रहा है. गुजरात पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement