27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस की सुपर दे रहीं तृणमूल का साथ

कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने लगाया आरोप कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने एक सरकारी कर्मचारी को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस सुपर भारती घोष तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही हैं. श्री भुईंया के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग ब्लॉक के भूमि […]

कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने लगाया आरोप
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने एक सरकारी कर्मचारी को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस सुपर भारती घोष तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही हैं. श्री भुईंया के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग ब्लॉक के भूमि राजस्व अधिकारी जयदेव बोस की तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पिटाई की.
यह पिटाई श्री बोस के कार्यालय में ही हुई. तृणमूल कार्यकर्ता जमीन का कम राजस्व देकर ही रसीद की मांग कर रहे थे. मना करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया. पहले तो भूमि राजस्व के आला अधिकारियों ने थाने में शिकायत ही नहीं दर्ज करायी. जब जयदेव बोस ने खुद ही शिकायत दर्ज करायी तो 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने शिकायत में मारपीट करने वालों के खिलाफ हल्की धाराएं दी हैं.
श्री भुईंया ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस संबंध में बयान की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सुपर भारती घोष तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करती हैं. कांग्रेस के बंगाल बंद के दौरान उन्होंने बीडीओ कार्यालय का कांच तोड़े जाने पर, हत्या की कोशिश, का मामला दर्ज किया था, लेकिन बुरी तरह पीटे जाने पर भी सरकारी कर्मचारी के मामले में हल्की धाराएं दी गयी हैं.
तृणमूल की ओर से यह संदेश दिया जा रहा है कि राज्य में वह किसी को भी मार सकती है. इसके खिलाफ वह चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को उन सभी पुलिस अधिकारियों की सूची दी जायेगी, जो विधानसभा चुनाव के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें