Advertisement
बदले की भावना अपना रहा केंद्र
अधीर चौधरी को बंगले से िनकालने के मामले पर बोली कांग्रेस लगाया आरोप : नहीं हुई मामले की कोई सुनवाई कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस की अोर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी के संबंध में केंद्र सरकार बदले की भावना अपना रही है. उन्होंने श्री चौधरी की सुप्रीम कोर्ट में की […]
अधीर चौधरी को बंगले से िनकालने के मामले पर बोली कांग्रेस
लगाया आरोप : नहीं हुई मामले की कोई सुनवाई
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस की अोर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी के संबंध में केंद्र सरकार बदले की भावना अपना रही है. उन्होंने श्री चौधरी की सुप्रीम कोर्ट में की गयी याचिका के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने का भी आरोप लगाया.
प्रदेश कांग्रेस नेता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अधीर चौधरी की ओर से इस मामले का उल्लेख किया गया था. कोई बकायदा सुनवाई नहीं हुई. श्री चौधरी के वकील ने भी बयान जारी करके कहा है कि अदालत ने कोई आपत्तिजनक टिप्पणी श्री चौधरी के खिलाफ नहीं की.
श्री मिश्रा ने कहा कि श्री चौधरी के बंगले को सीपीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर एके त्यागी ने रहने के नाकाबिल बताया था. इस संबंध में सीपीडब्ल्यूडी की टिप्पणी वाला फॉर्म भी श्री चौधरी को दिया गया था.
तीन अक्तूबर को दिये गये फॉर्म में कहा गया था कि घर को रहने के काबिल बनाने में करीब सात दिनों का समय लगेगा. संयुक्त निरीक्षण की भी बात की गयी थी. निरीक्षण के पहले ही उन्हें उनके पुराने घर से हटा दिया गया. श्री चौधरी सुप्रीम कोर्ट में और दो-तीन दिनों का समय लेने के लिए गये थे. जो उन्हें नहीं मिला.
लेकिन केंद्र सरकार ने बदले की भावना के तहत उन्हें उनके घर से निकाला. पूर्व में उन्हें जो घर दिया गया था, वह किसी अन्य को भी आवंटित कर दिया गया था. जबकि तृणमूल के सांसद सुलतान अहमद व शिशिर अधिकारी दिल्ली में अपने पुराने घर में ही रह रहे हैं. जाहिर है इस मामले में भाजपा और तृणमूल साथ हैं. जिस असिस्टेंट इंजीनियर ने घर को रहने के नाकाबिल बताया था, उसका सरकार ने तबादला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement