28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता के लिए दौड़े लोग

बच्चों और महिलाओं ने भी दिखायी एकजुटता कोलकाता : भाजपा सांसद स्मृति इरानी ने मौके पर कहा कि इतनी बड़ी तादाद में लोगों को देख कर सचमुच बेहद अच्छा लग रहा है. यह प्रमाणित करता है कि भारतीय लोकतंत्र में लोगों की पूरी आस्था है. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने रन फॉर यूनिटी के महत्व […]

बच्चों और महिलाओं ने भी दिखायी एकजुटता

कोलकाता : भाजपा सांसद स्मृति इरानी ने मौके पर कहा कि इतनी बड़ी तादाद में लोगों को देख कर सचमुच बेहद अच्छा लग रहा है. यह प्रमाणित करता है कि भारतीय लोकतंत्र में लोगों की पूरी आस्था है. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने रन फॉर यूनिटी के महत्व की जानकारी दी.

इससे पहले, रन फॉर यूनिटी. यानी एकता के लिए दौड़. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर सरदार सरोवर के पास लौह पुरुष सरदार पटेल की मूर्ति बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत देश भर में रविवार को हुई दौड़ से हुई. पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर इस दौड़ का आयोजन किया गया.

मुख्य दौड़ कोलकाता के श्यामबाजार के फाइव प्वाइंट क्रासिंग से शुरू हुई. देश भर के साथ-साथ महानगर में भी ठीक आठ बजे यह दौड़ शुरू हुई. श्यामबाजार से शुरू हुई दौड़ विधान सरणी स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास तक गयी. महानगर की दौड़ में भाजपा सांसद स्मृति इरानी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिन्हा, तथागत राय, जॉर्ज बेकर तथा बेलपहाड़ी में मुख्यमंत्री से सवाल पूछ कर चर्चा में आये किसान शिलादित्य चौधरी भी शामिल थे.

महानगर के विभिन्न स्थानों पर हुई दौड़ में करीब 17 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. राज्य के अन्य स्थानों में 25 हजार लोग इसमें शामिल हुए. यानी करीब 42 हजार लोगों ने बंगाल में ‘रन फॉर यूनिटी’ में शिरकत की. रायगंज में प्रदेश भाजपा सचिव रितेश तिवारी के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

रन फॉर यूनिटी के बाद जल्द ही देश के हर गांव से मिट्टी व हर किसान से लोहा लेने का काम शुरू होगा. इसका इस्तेमाल सरदार पटेल की मूर्ति बनाने में किया जायेगा. इसके लिए हाल ही में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें